पौडी

नैनीडांडा- ग्राम पुंडेत के धुव्र रावत ने किया JEE Main पास! दुसरी तरफ पढ़ाई के नाम पर हो रहा पलायन।

रिपोर्ट महिपाल रावत

जो लोग कहते हैं कि पहाड़ों में पढ़ाई नहीं है और शिक्षा के लिए पलायन कर रहे हैं!  पहाड़ के स्कूल खाली होते जा रहे हैं और शिक्षा के लिए देहरादून, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, हल्द्वानी दिल्ली जा रहें हैं वहीं यह बालक धुव्र रावत पुत्र श्री सुखदेव सिंह ग्राम पुंडेत,पो औ खिरैरीखाल, विकास खंड नैनी डांडा, तहसील धुमाकोट, संकुल सल्डमहादेव,जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में रहते हुए JEE main 2025  अच्‍छे नम्‍बरो से पास कर गए। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा रा प्रा वि पंजारा में हुई, इनके गुरु जी सुमित्रा रावत जी, जगदम्बा प्रसाद थपलियाल जी ,नीमा शर्मा जी है उसके बाद इनकी शिक्षा अटल उत्कृष्ट रा इ कालेज खिरैरीखाल में हुई , जहां इनके गुरु जी सौरभ अग्रवाल विज्ञान गणित सहित अनेकों शिक्षक रहे होंगे,प्रतिभा के धनी ध्रुव रावत जी के प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता भौतिक विज्ञान श्री आनंद प्रकाश ध्यानी जी अपने छात्र की उपलब्धि बधाई देते हुए आशीर्वाद देते है ,यह एक शिक्षा के नाम पर पलायन करने वालो के लिए प्रेरणा है जो कहते हैं कि पहाड़ों पर पढाई नहीं है उनके लिए प्रेरणा स्रोत है कि हमारे पहाड़ के स्कूलों में बच्चे कम है लेकिन पढ़ाई करने वाले कही भी पढ़ाई कर लेते हैं। जैसा की पिछले साल 2025 मे 10वीं एंव 12वीं की बोर्ड परिक्षा फल मे पहाड के सदुर क्षेत्रो के बच्‍चे अव्‍वल आए थे। तक सोशल मिडिया मे यह तक जुमला चल पडा था की पहाड के बच्‍चे आ रहे टॉप शहरो मे मॉं बना रही छतो मे रील। सच भी था शयद

ध्रुुव के अध्‍यापको का कहना है की बहुत बहुत बधाई ध्रुव रावत को टापर हो टापर ही रहना शुभ। ऐसा नही है पहाडो मे पढ़ाई करने वाले नही है हमारे पहाडो से कई छात्रा विभिन्‍न क्षेत्रो मे टॉप पर है बस पढ़ने की लगन है हां संसाधनो की कमी है। ।  पहाडो की आवाज की तरफ से ध्रुव को हार्दिक बधाई एंव क्षेत्र के अन्‍य बच्‍चो के लिए उदाहरण बने हो हमारी हार्दिक शुभकामनाऐ है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts