उत्तराखंड

उत्‍तराखण्‍ड के हर जिले मे जिलाधिकारी के माध्‍यम से आशा फैसिलेटटरों ने प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री को सौपा ज्ञापन।

Report- Pratap Singh Negi

राष्‍ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा फैसिलेटटरों के शिष्टमंडल ने जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देहरादून, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड देहरादून को अपनी नौ सूत्री मांगों के निराकरण हेतू ज्ञापन सौंपा। वही सभी जिलो मे आशा फैसिलेटटरों ने अपने अपने जिलो मे जिलाधिकारी को के माध्‍यम से प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री उत्‍तराखण्‍ड को ज्ञापन सौपा।

आठ मार्च अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर अलग अलग जिलों से रैलियां व ज्ञापन के जरिए आशा एवं आशा फैसिलेटटरों न शासन प्रशासन को अपनी जल्वत मांगों के लिए चेताया।रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री ने बताया उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों व दुर्गम स्थानों में कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलेटटर इतने कम मानदेय स्वास्थ्य विभाग में निष्ठा पूर्वक इमादारी सेअपने कामकाज करती आ रही है। प्रदेश में 12315आशाएं है इन आशाओं के ऊपर सन 2010में योग्यता अनुसार आशा फैसिलेटटर नियुक्त किए गए।एक आशा फैसिलेटटर के अंतर्गत 30से 40आशाएं निर्धारित है। आशा कर्मचारियों के लिए ना तत्कालीन सरकार ने कुछ किया ना वर्तमान सरकार ने।

1- आशाफैसिलिटेटरों को 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर 30 दिन का निश्चित मानदेय दिया जाये।
2- आशाफैसिलिटेटरों को स्टेशनरी व यात्रा भत्ता दिया जाये।
3- आशा बहनों की वृद्धि की अपेक्षा आशा फैसिलिटेटरों के अन्य भत्ते न्यून की जा रही है जो कि किसी भी स्तर से न्यायपूर्ण नहीं है।
4- आशाफैसिलिटेटरों को पी0एल0ए0 एवं वी0एच0एस0एन0सी0 एवं महिला आरोग्य समिति बैठक का मानदेय रू0 100/-प्रति बैठक के स्थान पर रू0 800/-किया जाये क्योंकि आशाफैसिलिटेटरों को बैठक कराने हेतु क्षेत्र में जाने के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण रिजर्ब वाहन करके भी जाना पड़ता है।
5- आशाफैसिलिटेटरों को सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत नियमावली से आच्छादित किया जाये।
6- आशाफैसिलिटेटरों को पूरे राज्य में गर्मी एवं सर्दी की वर्दी एक ही रंग की दी जाये न कि अलग-अलग रंगों की।
7- आशाफैसिलिटेटरों को राज्य कर्मचारियों की भॉति अवकाश की सुविधा दी जाये।
8- आशा एवं आशाफैसिलिटेटरों को पल्सपोलियों डियूटी का रू0 100/-प्रतिदिन से बढ़ाकर रू0 600/-प्रति दिन किया जाये।
9- आशाफैसिलिटेटरों को कार्य के दौरान दुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर 10 लाख दिया जाये।

देहरादून मे ज्ञापन देते हुए रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेशाध्यक्ष महामंत्री

ज्ञापन सौंपते हुए रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेशाध्यक्ष महामंत्री, कुसुम चौहान आशा फैसिलेटटर कार्यकारिणी अध्यक्ष, पिंकी रावत,मिथीलेश, पूनम,संजू कंडारी, आनंदी गोदियाल, पूनम भारतीय मजदूर संघ कार्यकारिणी सदस्य,अवनीश कांत, उत्तर काशी क्षेत्रीय पंचायत सदस्य गिरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।

बोश्‍वर मे ज्ञापन देते हुएआशा फैसिलेटटर

विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी महिला दिवस के अवसर पर ज्ञापन देते हुए। रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग  मे वहां से विधायक आशा नौटियाल को महिला दिवस पर ज्ञापन देते हुए मंजू सेमवाल अध्यक्ष औरआशा फैसिलेटटर उनकीपुरी टीम मौजुद रही

पौडी मे ज्ञापन देते हुएआशा फैसिलेटटर

पोड़ी  मे संगीता पाण्डेय, किरन चंदौल, ऊषा नेगी, कृष्णा बिष्ट संजू रावत आशा फैसिलेटटर  ये लोग थे।

नई टिहरी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपती अनीता देवी

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

 

Related Posts