दिल्ली- उक्रांद ने कमिश्नर कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया

केबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा पहाडी लोगो को को जिस तरह की भाषा का बोल बोला गया वह थमने का नाम नही ले रहा है पुरे उत्तराखण्ड मे प्रेम अग्रवाल के विरूद्व आक्रोश पहाड से लेकर तराई तक पुतले फुके जा रहे है। उसके बाद प्रेम अग्रवाल के समर्थन मे जिस तरह से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और सुबोध उनियाल के समर्थन मे आना उत्तराखण्ड मे और रोष बढ़ता जा रहा है। उत्तराखण्ड क्राति दल के लोग उत्तराखण्ड मे लगातार रैली निकाल रहे है और जनसंंपर्क अभियान चला रखा आज दिल्ली उत्तराखण्ड की जिला ईकाई द्वारा दिल्ली मे उत्तराखण्ड कमिश्नर कार्यालय मे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री डाक्टर बिहारी लाल जलानधरी कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश श्री चन्द्र सिंह रावत एवं संगठन महामंत्री श्री खीमानंद सती युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक भाकुनी एवं प्रवक्ता श्री महेश पपनै एवं विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश एडवोकेट श्री राकेश बिंजोला एवं दिल्ली प्रदेश संरक्षक सर्व श्री दिनेश जोशी जी, श्री महेश मठपाल, श्री एस पी गौड जी एवं जगदीश थपलियाल जी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री जोगा सिंह रावत एवं श्री प्रकाश शाही एवं केन्द्रीय महामंत्री श्री चन्द्र प्रकाश जोशी संगठन ( एन सी आर) एवं प्रभारी दिल्ली एनसीआर श्री प्रताप शाही जी के नेतृत्व में आई टी ओ स्थित कमिश्नर कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने