अल्मोडा-शा फैसिलेटटरों के शिष्टमंडल ने जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

अल्मोडा मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा फैसिलेटटरों के शिष्टमंडल ने जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, एंव मुख्यमंत्री उत्तराखंड अपनी नौ सूत्री मांगों के निराकरण हेतू ज्ञापन सौंपा। आशा फैसिलेटटरों ने अपने अपने जिलो मे जिलाधिकारी को के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन सौपा। आशा फैसिलेटटरों मे खिल्पा देवी हीरा देवी गंगा पटवाल श्यामा रावत ममता वर्मा ममता बिष्ट ने बताया उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों व दुर्गम स्थानों में कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलेटटर इतने कम मानदेय स्वास्थ्य विभाग में निष्ठा पूर्वक इमादारी सेअपने कामकाज करती आ रही है 2010 में योग्यता अनुसार आशा फैसिलेटटर नियुक्त किए गए।एक आशा फैसिलेटटर के अंतर्गत 30से 40आशाएं निर्धारित है। आशा कर्मचारियों के लिए ना तत्कालीन सरकार ने कुछ किया ना वर्तमान सरकार ने।
1- आशाफैसिलिटेटरों को 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर 30 दिन का निश्चित मानदेय दिया जाये।
2- आशाफैसिलिटेटरों को स्टेशनरी व यात्रा भत्ता दिया जाये।
3- आशा बहनों की वृद्धि की अपेक्षा आशा फैसिलिटेटरों के अन्य भत्ते न्यून की जा रही है जो कि किसी भी स्तर से न्यायपूर्ण नहीं है।
4- आशाफैसिलिटेटरों को पी0एल0ए0 एवं वी0एच0एस0एन0सी0 एवं महिला आरोग्य समिति बैठक का मानदेय रू0 100/-प्रति बैठक के स्थान पर रू0 800/-किया जाये क्योंकि आशाफैसिलिटेटरों को बैठक कराने हेतु क्षेत्र में जाने के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण रिजर्ब वाहन करके भी जाना पड़ता है।
5- आशाफैसिलिटेटरों को सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत नियमावली से आच्छादित किया जाये।
6- आशाफैसिलिटेटरों को पूरे राज्य में गर्मी एवं सर्दी की वर्दी एक ही रंग की दी जाये न कि अलग-अलग रंगों की।
7- आशाफैसिलिटेटरों को राज्य कर्मचारियों की भॉति अवकाश की सुविधा दी जाये।
8- आशा एवं आशाफैसिलिटेटरों को पल्सपोलियों डियूटी का रू0 100/-प्रतिदिन से बढ़ाकर रू0 600/-प्रति दिन किया जाये।
9- आशाफैसिलिटेटरों को कार्य के दौरान दुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर 10 लाख दिया जाये।