उत्तरकाशी-उत्तराखंड में शराब रहेगी या हम देव भूमी उत्तराखंड नशा मुक्त जनमोर्चा की प्रेसवार्ता

रिपोर्ट -दीपक नौटियाल उत्तरकाशी
उत्तराखंड में शराब रहेगी या हम देव भूमी उत्तराखंड नशा मुक्त जनमोर्चा की प्रेसवार्ता उत्तराखंड में शराब बंदी को लेकर तहसीलदार के सोजन्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा ज्ञापन
एंकर- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड नशा मुक्त जनमोर्चा की आज गढ़वाल मंडल विकास निगम में प्रेसवार्ता हुई जहां राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने बताया कि 48 सालों के संघर्ष के बाद हमें उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई पर राजनेताओं ने इस देव भूमी को शराब भूमी बना दिया राज्य के भूल निवासियों का सपना था कि उत्तराखंड अपने संसाधनों अपनी परंपराओं और ऋषि मुनियों की परंपरा के अनुरूप आगे बढ़े पर राजनीति महत्वाकांक्षा के चलते देवी उत्तराखंड शराब भूमी बना दिया गया पृथक राज बनने से पहले टिहरी एवं उत्तरकाशी में केवल एक शराब की दुकान होती थी पर आज हर गल्ली मोहल्ले में शराब की दुकानें खोल कर यहां की पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने अभियान शुरू किया है ओर टिहरी एवं उत्तरकाशी के 30 से अधिक गांवों में शराब बन्दी हो गयी है साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक उत्तराखंड में शराब बंदी नहीं होती वह अपने प्राणों की आहूति देकर इसे शराब मुक्त बनाने का काम करेंगे इसके लिए उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तहसीलदार भट्टवाडी के माध्यम से शराब मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है
इस मोके पर व्लोकप्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंन्द रमोला जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल राज्य आंदोलनकारी संगठन प्रतापनगर के अध्यक्ष कुंवर सिंह पंवार मुरारी लाल भट्ट विजयपाल सिंह मखलोगा सहित कहीं गण मान्य व्यक्ति मोजूद रहे!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने