अल्‍मोडा

अल्‍मोडा- भातरोंजखान मे ग्रामसभाओ की बैठककर किसानो को चकबंदी एक्‍ट एंव खेतो को व्‍यक्तिगत करने की जानकारी

आज 12 जनवरी 2025 को अल्मोड़ा जिले की भिकियासेंण तहसील अंर्तगत भातरोंजखान के निकट की ग्रामसभाओं के किसानों की एक खुली बैठक श्री दीपक करगेती जी, सचिव, कृषक बागवान उद्यमी संगटन द्वारा आयोजित की गई जिसमें चकबंदी मंच उत्तराखंड द्वारा तैयार आवेदन पत्र 100 से अधिक किसानों ने भरे तथा 500 से अधिक किसानों द्वारा और भरे जाने हैं.

अवगत हों कि उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्र के लिए 2020 से चकबंदी एक्ट लागू है तथा चकबंदी करने के लिए राजस्व विभाग को ही दायित्व दिया गया है. लेकिन पहाड़ में दर्जनों गाँव चकबंदी के लिए तैयार होने के बाबजूद उक्त चकबंदी कार्य नहीं करके इन खेतों को सहखातेदारों द्वारा उनका भी हक़ दिखाकर गैरों को औने-पौने दामों पर धड़ल्ले से बिकवाया जा रहा है तथा अनेक लोग अपने खेतों को वापस पाने हेतु न्यायालयों में भी जा रहे हैं.

ऐसे में चकबंदी मंच उत्तराखंड राज्य के सभी सामजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक संगठनों से भी आग्रह करता है कि वे भी अपने अपने स्तर से किसानों द्वारा उनकी सम्बन्धित तहसीलों के लिए आवेदन पत्रों को रजिस्ट्री पोस्ट द्वारा भिजवायें ताकि उनके खेतों को कोई भी व्यक्ति बिना उनकी लिखित अनुमती के धोखे से इधर उधर करने या बेचने न सकें!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts