पौडी

बेस अस्पताल में पौडी के घायलों का तत्परता के साथ इलाज किया गया।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी

पौड़ी से सत्यखाल देहलचौरी मोटर मार्ग पर बस दुर्घटना

बेस अस्पताल में पौडी के घायलों का तत्परता के साथ इलाज किया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के निर्देश पर अस्पताल के चिकित्सको द्वारा घायलों को त्वरित उपचार किया गया। जबकि घायलों को पौडी अस्पताल में तत्परता से इलाज मिले बेस अस्पताल से 10 डाक्टरों की टीम बेस अस्पताल से भेजी गयी। जबकि एंबुलेस की व्यवस्था की गयी। इसके साथ ही रेफर चार हेड इंजरी, एक स्पाइडर इंजरी, सर्वाइकल इंजरी मरीज को एम्स ऋषिकेश को त्वरित उपचार हेतु निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा सीएम एस रावत, एम एस डा अजेय विक्रम सिंह सहित डाक्टरों की टीम मौजूद थी।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts