पौडी

उत्तरांचल क्लब वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 25 वें विशाल भगवती जागरण समारोह।

30 नवंबर 2024 उत्तरांचल क्लब वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत) लाइन पार क्षेत्र विजय नगर प्रताप विहार गाजियाबाद ने प्रताप विहार सेक्टर 11 गढ़वाली रामलीला पार्क में किया मां भगवती का 25 वें विशाल भगवती जागरण समारोह जिसमें शिरकत करी है डॉक्टर प्रीतम भरतवान राष्ट्रपति पद्म भूषण सम्मानित जागर सम्राट उत्तराखंड की टीम ने किया माता रानी का गुणगान जिसमें उत्तराखंड समाज की जनता के साथ क्षेत्र की जनता ने लिया भरपूर आनंद मुख्य अतिथि एवं सहयोगी माननीय सच्चिदानंद शर्मा जी राज्य मंत्री अध्यक्ष उत्तराखंड समाज, डॉक्टर शिवानंद डंगवाल जी वरिष्ठ चिकित्सक एवं वरिष्ठ समाजसेवी, श्री प्रीतम लाल जी जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, श्री संतोष सिंह राणा जी पार्षद वार्ड नंबर 55 नगर निगम गाजियाबाद, तेजस न्यूज़ के संपादक श्री तेजस चौहान जी, श्री राजेश शर्मा जी आरटीवी के डायरेक्टर, श्री प्रेमचंद सती जी वरिष्ठ समाजसेवी, एवं बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे समिति के संयोजक श्री भगत सिंह मनराल जी, श्री के0एन0डंगवाल जी वरिष्ठ सलाहकार जिनके द्वारा मंच संचालन कर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया संरक्षक श्री रोशन लाल नौटियाल जी जिनके सौजन्य से माता रानी का भव्य भंडारे का आयोजन 01/12/2024 को किया गया समिति में मुख्य सहयोग के लिए समिति उनका धन्यवाद करती है विशेष सहयोगी के रूप में अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र खंडूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुकेश खंतवाल जी, महासचिव श्री बलजीत सिंह रावत जी, उपाध्यक्ष अतुल शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री संजय राणा जी, संरक्षक प्रकाश पंत जी, संरक्षक श्री हुकम सिंह पवार जी, सलाहकार श्री बद्री प्रसाद उनियाल जी, श्री घनश्याम उनियाल जी, श्री नरेंद्र उनियाल जी, श्री सुंदरलाल गौड़ जी, श्री महिपाल सिंह रावत जी, श्री गुलाब सिंह राणा जी, श्री गणेश राणा जी, श्री गामाराम रतूड़ी जी, श्री धनराज सिंह नेगी जी, श्री दीपक रावत जी, श्री दिगंबर सिंह रावत जी, श्री हर्ष खंन ली जी, श्री नरेंद्र गॉड जी, श्री यतेंद्र सिंह रावत जी, श्री जय देव गॉड जी, हिमांशु वर्तवाल जी, श्री राकेश गॉड जी, मातृशक्ति प्रभारी श्रीमती आयुषी जुयाल जी, मातृशक्ति संगठन प्रभारी श्रीमती कलावती रावत जी, श्री पंकज नेगी जी, श्री मंगल सिंह राणा जी, श्री मेंपत सिंह रावत जी, श्री विक्रम सिंह नेगी जी, श्री रोशन नौटियाल जी, श्री रोशन जुयाल जी, श्री शैलेंद्र नौटियाल जी, श्री हरेंद्र सिंह रावत जी, श्री राजेश रतूड़ी जी, श्री विनय पाल पडियार जी, श्री सुनील गौड़ जी, श्री मनवीर सिंह रागढ़ जी, सभी वरिष्ठ कार्यकारी सदस्यों एवं सदस्यों के सहयोग से मां भगवती का 25वा विशाल भगवती जागरण संपन्न हुआ जिसमें समिति को पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला समिति पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट करती है धन्यवाद!

 

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts