रा०इ०का० कल्जीखाल में एक्टिीविटी “मानक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
![](https://voiceofmountains.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-14-at-18.04.59-1140x576.jpeg)
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को इस विद्यालय का० श० धर्म सिंह रा० इ० का० कल्जीखाल में गठित मानक क्लब की द्वितीय एक्टिीविटी “मानक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मानक क्लब के सभी 20 सदस्य छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या श्रीमती किरन बाला, वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती अनीता बलूनी, श्रीमती रीना चौहान, श्रीमती शिखा नेगी, श्री विकास कुमार, श्री रवीन्द्र सिह रावत, कु० पूनम आर्य, आदि उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्य के द्वारा माँ शारदे के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात माँ शारदे की वंदना विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मानक क्लब की छात्राओं के द्वारा मानक गीत का गायन किया गया। उसके बाद सभी मानक क्लब के सदस्य छात्र / छात्राओं को सूक्ष्म जलपान करवाया गया।
मानक क्लब के मेंटर श्री श्रवण रावत के द्वारा सभी मानक क्लब के सदस्यों, मुख्य अतिथियों का स्वागत संबोधन किया गया। सभी का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। उन्होने अपने संबोधन में विद्यालयों में मानक क्लब की आवश्यकता पर यह कहा कि उपभोक्ता को जागरूक करने के लिए सरकार के द्वारा छात्र/छात्राओं को मानकों से संबंधित समस्त जानकारी देने हेतु इस क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया। उनके द्वारा मानक क्यों बनाया जाता है इस बारें में विस्तापूर्वक बताया गया ।
मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय के द्वारा इस आयोजन में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को आशीष वचन दिया गया कि वे इस प्रकार के मानक क्लबों की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते रहें व पूरी तैयारी के साथ गतिविधियों में प्रतिभाग करें। प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा भी मुख्य अतिथि के स्वागत में यह कहा गया कि उनके इस विद्यालय में आने से छात्र/छात्राओं को एक नई प्रेरणा मिली है। प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि को शाल भेंट कर व एक सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य महोदया को भी मेंटर शिक्षक द्वारा एक सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद सभी मानक क्लब के छात्र/छात्राओं को कम्पयूटर कक्ष में एकत्रित कर 5 टीमों में विभक्त किया गया। उन्हे कम्पयूटर कक्ष में पावरप्वाइंट में निर्मित की गई क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाया गया । इस क्विज प्रतियोगिता को तीन राउंड में संपन्न किया गया। जिसमें पहला राउंड बहुविकल्पीय राउंड, द्वितीय राउंड विजुअल राउंड व तृतीय राउंड रैपिड फायर राउंड था।
मानक क्लब के सभी छात्र / छात्राओं को पुरस्कार के रूप गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक टीम के 4 सदस्यों को एक एक डायरी भेंट की क्रमशः 1000, 750, 500 व 250 रू0 नगद भेंट किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार टीम ए-सिमरन पटवाल, भूमि, काजल बिष्ट, व अंबिका को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार टीम डी – चिराग रावत, सनी सिंह, पवन कुमार व आदर्श नेगी को दिया गया। तृतीय पुरस्कार टीम बी विपिन कुमार, अमन कुमार, सुधांशु पटवाल व अक्षत रावत को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार टीम सी आयुष रावत, अमन कुमार, प्रियांशी व रिया को दिया गया।
अंत में सभी छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र, पेन व चॉकलेट भेंट कर सभी को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य के द्वारा मेंटर शिक्षक श्री श्रवण रावत का आभार व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र / छात्राएं लाभान्वित होकर भविष्य में विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611