पौडी

दिल्‍ली- DSMF T-20, 2024 के सेमीफाईनल मे पहूंची दबंग उटिडा और यूके राइजर्स XI फरीदाबाद।

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन द्वारा आयोजित 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के दो मैच चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वसुन्धरा, दिल्ली में आज दिनाक 08 दिसंबर 2024 को खेले गए।

पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला यूके राइजर्स और दबंग उटिडा के बीच प्रातः 9.30 बजे से खेला गया। दबंग उटिडा ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर्स में 8 विकेट खो कर 152 रन बनाये। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि दबंग उटिडा विशाल स्कोर की तरफ़ बड़ रही है परंतु यंग स्पिनर विवेक धामी ने न केवल स्कोर पर लगाम लगाया अपितु 5 शानदार विकेट भी लिए।

परंतु इस नौजवान खिलाड़ी की मेहनत पर बल्लेबाज़ों ने अपनी धीमी बल्लेबाजी से पानी फेर दिया और केवल 103 रन बना पाए। दबंग उटिडा के आक्रामक खिलाड़ी सुनील सिंह पयाल 62 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच खिताब जीतने के साथ अपनी टीम को सेमी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला डार्क हॉर्सेस और यूके राइजर्स XI फरीदाबाद के बीच दोपहर 1.00 बजे से खेला गया। यूके राइजर्स XI फरीदाबाद ने पहले खेलते हुए केवल 113 रन बनाए। पर इस लो स्कोर को यूके राइजर्स XI फरीदाबाद ने मैन ऑफ़ द मैच आशीष ममगाईं की घातक गेंदबाज़ी (3 विकेट) की बदौलत जीत दर्ज की और सेमी फाइनल में प्रवेश किया। डार्क हॉर्सेस इस लो स्कोर को पाने में संघर्ष ही करते रहे। पूरी टीम केवल 100 रन पर आउट हो गए।

आज के दोनों क्वार्टर फाइनल मैचों ने देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग के नवयुवक और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान करने वाली सोच और मिशन को बल दिया जिसमे प्रतिभाशाली और टैलेंटेड नवयुवक अपने हुनर का प्रदर्शन कर सके। आज 17 वर्ष के बेहद प्रतिभाशाली स्पिनर विवेक धामी ने इस प्लेटफार्म का भरपूर उपयोग किया और क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई। इसी कड़ी में एक और नौजवान स्पिनर आशीष ममगाईं है जिसने लगातार चार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते । ये उपलब्धि इस खिलाड़ी की प्रतिभा को दर्शाती है। देवभूमि महाकौथिग स्पोर्ट्स फाउंडेशन इन दोनों नौजवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। आज संगठन के सभी सदस्यों में बड़े ही संतोष और उत्साह का भाव था। इन खिलाड़ियों की सफलता संगठन को और उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित करती है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts