द्वारीखाल विकास खण्ड मुख्यालय में श्री अन्न मिलेट महोत्सव योजनार्न्तगत कृषक गोष्ठी में ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में किया प्रतिभाग।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
आज विकास खण्ड द्वारीखाल के सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित श्री मिलेट महोत्सव कृषक गोष्ठी में महेन्द्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया,
मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिह राणा के पहुॅचने पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण एवं बुकें देकर उनका हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि एवं जन-प्रतिनिधियों/अधिकारियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, तथा मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिह राणा द्वारा समस्त कृषकों/अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में विकास खण्ड प्रभारी कृषि संजय श्रीवास्तव द्वारा अन्न मिलेट कार्यक्रम के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी, गोष्टी में दूर दराज से आये कृषकों को अन्न मिलेट मोटा अनाज का प्रयोग करने कृषको से वार्तालाप कर उनके कर उनके सुझाव एव समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी। अपने सम्बोधन मे प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा यह एक सार्थक प्रयास है, आज हमें पुनः अपने पुराने स्थिति रीति-रिवाजो, फसलो एक मोटे अनाज की तरफ आना होगा। मेरा कृषक भाइयो से अनुरोध है कि वे यहां पर अपनी शिकायत एवं सुझाव निसंकोच होकर रखे, आप लोगो की जो भी समस्याएं एवं सुझाव होगें अधिकारी उनका निराकरण करेेंगे। मै क्षेत्र भ्रमण के दौरान देख रहा हॅू कि कतिपय गॉवो मंे कृषक बन्धु फसलो का अच्छा उत्पादन कर अपनी आजीविका भी बढा रहे है कुछ कृषक अदरक,लहसुन,प्याज,हल्दी,अरबी, दालो को उत्पादन कर रहे है जो एक अच्छी पहल है हमंे ऐसे कृषको से प्रेरणा लेकर उनका अनुकरण करना चाहिए। मैे इस कार्यक्रम के आयोजक कृषि विभाग के अधिकारियो/कर्मचारियो एवं विकास खण्ड के अधिकारियो/कर्मचारियो/जनप्रतिनिधियो एवं गोष्ठी में उपस्थिति सभी कृषको का एक बार हार्दिक धन्यवाद करता हॅू,
गोष्टी को कनिष्ट प्रमुख रविन्द्र रावत, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, उमेश भटट पशु चिकित्साधिकारी,चैलूसैण, नरेन्द्र रावत,सहा0वि0अ0उद्यान, संजय कुकरेती, बी0टी0एम0 ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुमलेश बलोधी वरि0प्रशा0अधिकारी, राजमोहन सिह नेगी, मस्तान सिह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, प्रधान गूम ढा0 कुलदीप सिह बिष्ट, भलगॉव डा0 प्रभाकर डोबरियाल, भलगॉव द्वारी0सतीशचन्द्र, सिमल्या लंगूर श्याम सिह, बल्ली प्रधान ऊषा देवी, ग्वील प्रधान सीता देवी, भैडगॉव प्रधान सुनीता देवी, डाबर प्रधान नत्थी सिह, डबोली प्रधान भुवनेश डबराल,संजीव जुयाल सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक, पत्रकार कमल उनियाल आदि कई गणमान्य ब्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहा0वि0अधि0(पं)मनमोहन सिह बिष्ट द्वारा किया गया।
***********************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains