नैनीडांडा क्षेत्र के इंटर कालेज कॉलेज मे छात्रा के साथ छेडछाड का मामला। पढ़े लिखे लोग बन रहे नेता।

नैनीडांडा विकास खण्ड के एक इंटर कॉलेज मे एक लडकी के साथ छेडछाड का मामला सामने आया है की स्कूल मे प्रकिटकल का कोई कार्यक्रम 31 दिसम्बर को था।
परंतु अब 23 जनवरी कुछ दिन पहले उनके पिता ने एक एफ आई आर थाने मे दर्ज कराई की उनकी बच्ची को 31दिसम्ब 2024 को प्रकिट्रकल खत्म होने के बाद प्रक्टीकल का समान एकत्र करने के लिए अध्यापक ने बच्ची को रोका और उसके बाद अध्यापक द्वारा छेडछाड की गई। अब यह मामला अब पुलिस के आधीन है ।
पर गौर करने वाली बात है इस पर कानुनी प्रक्रिया होनी चाहिए अब और क्षेत्र के लोगो को दबाव बनाना चाहिए की उस बच्ची के साथ यदि कुछ गलत हुआ तो शासन प्रशासन पर दबाव बना कर न्याय या जो गलत है को सजा होनी चाहिए। पर हो क्या रहा है कुछ पढ़े लिखे लोग या कुछ युटयुबर के कहने पर लोग एफ आई आर की काफी को सोशल मिडिया पर डाल रहे है वह काफी पढे लिखे है और समाज के प्रतिनिधि का दम भरते है उन्हे यह अक्ल नही की लडकी अभी पढ़ रही है उसका नाम उस एफ आई आर मे उसके गांव का नाम है कम से कम बच्ची का नाम गांव का नाम तो सोशल मिडिया मे नही आना चाहिए एफआईआर हो गई प्रशासन पर दबाव बनाना चाहिए समझ नही आया कैसे पढ़े लिखे लोग है।
समाज हमारा ही पार्ट है क्षेत्र की बच्ची हमारी ही बच्ची है उसके लिए न्याय हो या सच क्या है समाने आए और आवाज उठनी चाहिए न की उस बच्ची को समाज के आगे ऐसे लाना चाहिए।
कल छात्रा के पिता ने एफ आई आर वापिस ले ली है जिसमे उन्होने केस को वापिस लेने कारण बताया है की आपसी समझोता एंव भविष्य मे ऐसी गलती न करने पर यह केस वापस ले रहे है।
जो जो लोग ऐसे सोशल मिडिया पर एफ आई आर की कॉपी जिसमे बच्ची का नाम गांव का नाम है कृपया वह सोशल से हटा दे और सीधी आवाज न्याय की उठाए कल से काफी लोग सोशल मिडिया पर डाल चुके है। स्थानीय लोगो से बात करने पर पता चला है की स्कूल प्रबंधक पर वहां पर दो फाड है और यह दो फाडो की आपसी लडाई भी है । यह मामला पुलिस का है और थाने मे जाकर या प्रशासन पर दबाव बना कर न्याय की गुहार की आवाज लगाए हम साथ ह पर नाम और गांव का नाम हटा कर।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने।