देहरादून

देहरादून- बच्चों की प्रतिभा निखारने और आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहलकर रहा बदलाव फाउंडेशन

रिपोर्ट हरीमोहन रावत

बदलाव फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से विभिन्न छात्रावासों के साथ जुड़कर बच्चों और शेल्टर स्टाफ के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। फाउंडेशन का उद्देश्य बच्चों को ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, जिससे उनकी प्रतिभाओं को निखारा जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा सके।

हर वर्ष फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को नई चीज़ें सीखने का अवसर मिलता है और वे अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगते हैं। इस वर्ष, बदलाव फाउंडेशन ने बच्चों को खुद से कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी दी, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस वर्ष नए साल के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का अद्भुत परिचय दिया। योगा प्रोग्राम बेहद सुंदर और प्रेरणादायक था। गढ़वाली और जौनसारी गानों पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक ने अपनी कला और हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बदलाव फाउंडेशन के संस्थापक पवन सिंह मेहता और साक्षी रावत ने एक मजबूत टीम बनाई है, जो बच्चों को खेल, संगीत, कंप्यूटर, सिलाई, और बौद्धिक गतिविधियों में प्रशिक्षित करती है। इसके अलावा, बच्चों को क्विज़ और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जाता है। साल के अंत में बच्चों को आउटिंग के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है।

हॉस्टल की व्यवस्था के बारे में बात करते हुए श्री हुकम सिंह उनियाल पूर्व प्रधानाध्यापक ने बताया कि कैसे उन्होंने सीमित संसाधनों के साथ शुरुआत की थी और आज देहरादून में तीन छात्रावास संचालित हो रहे हैं। इन छात्रावासों में वर्तमान में 151 बालिकाएं, 100 बालक, और झड़ी पानी में 60 बच्चे अध्ययनरत हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय बालिका छात्रावास, बनियावाला की संयोजिका संगीता तोमर और उनकी टीम का योगदान भी सराहनीय है। वे अपने स्टाफ के साथ मिलकर बच्चों को अपने परिवार की तरह देखभाल और मार्गदर्शन देती हैं।
बदलाव फाउंडेशन के प्रयासों और सहयोग से ये छात्रावास न केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।

हम सभी से अपील है कि इस मुहिम का हिस्सा बनें और बदलाव फाउंडेशन के साथ मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में अपना योगदान दें।इनसे जुड़ने या वॉलंटियर बनने के लिए आप फोन कर सकते हैं 8630668493।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts