हरीद्वार- पीएचडी के छात्रों को विश्वविद्यालय की 11वीं दीक्षांत समारोह में मंच से उपाधि न दिए जाने विरोध में ज्ञापन दिया ।
आज उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से मिला जिसमें छात्रों ने पीएचडी के छात्रों को विश्वविद्यालय की 11वीं दीक्षांत समारोह में मंच से उपाधि न दिए जाने के विश्वविद्यालय के निर्णय के विरोध में ज्ञापन दिया ।
सभी छात्रों ने एक मत से कहा कि पीएचडी कि विश्वविद्यालय अकादमीक जगत की सबसे बड़ी उपाधि होती हैं और पीएचडी के छात्र विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र होते हैं अत: उनका सम्मान विश्वविद्यालय का सम्मान है इसलिए विश्वविद्यालय सभी 21 शोध छात्रों को 29 नंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल महोदय के हाथों पूर्व वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी मंच से उपाधि प्रदान करने का निर्णय लें।
इस दौरान छात्र नेता कपिल जौनसारी ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन यह निर्णय नहीं लेता तो समस्त छात्रों के साथ दीक्षांत समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। छात्र संघ के सचिव कार्तिक शर्मा ने कहा कि छात्र संघ अपने सीनियर शोध छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा। कोषाध्यक्ष पीयूष मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस संदर्भ में मनमानी नहीं करनी दी जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सौरभ शर्मा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्र सीनियर शोध छात्रों के साथ खड़े हैं अगर इस संदर्भ में शीघ्रातिशीघ्र निर्णय नहीं लिया जाएगा तो कार्यक्रम का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611