अल्‍मोडा

अल्मोड़ा -रीठागाड़ पट्टी में आये दिन किराये पर रह रहे दुसरे समुदाय के द्वारा हो रही वारदाते।

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

जंगलों व खेतों में मां बहनों को सीटी मारना व गाय की तस्करी करने का मामला दो चार दिनों से तेज़ी से चल रहा है।
कनारीछीना में किराए पर रह रहे दुसरे समुदाय के लोगो ने आये दिन क्षेत्रीय जनता के लिए दहशत का माहौल बना रखा है। परसों रात्रि को 11बजे सेराघाट होते हुए एक गाड़ी में हरुल मिया,नदीम अहमद एक गाय को अल्मोड़ा की तरफ़ ले जा रहे थे। कनारीछीना में रात्रि को 11बजे कुछ युवाओं ने रोड पर शक के दायरे से इनकी की गाड़ी को रोका लेकिन इन्होंने गाड़ी रोकने के के बजाय उन लोगों को मारने के लिए सरिया के रौड नि कालकर धावा बोलकर गाड़ी भगा दी।


क्षेत्रीय युवा लोगों ने जिस गाड़ी में गाय थी उस गाड़ी का पीछा किया।धौलीछीन के आस पास काईगाड तक इनका पीछा किया इन लोगो ने गाड़ी को उल्टा सेराघाट की तरफ मोड़ कर काफलीगैर कनारीछीना सड़क मार्ग नौगांव में इस गाय को गाड़ी से धक्का मार कर रोड में फैक दिया। ये लोग नौगांव मोहन राम के घर पर रहे अगले दिन इन्होंने ने उन युवाओं के प्रति धौलछीना थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करा दी।

भारतीय जनता के युवा नेता व भूतपूर्व प्रमुख को क्षेत्रीय जनता ने इस बारदात पर अवगत कराया गया भारतीय जनता के युवा नेता व भूतपूर्व प्रमुख हरीश बनौला के नेतृत्व में भैसियाछा बिकास खंड के भारतीय शिष्टमंडल ने धौलछीना थाना में वार्तालाप करके ज्ञापन देकर गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देते हुए भूतपूर्व प्रमुख भाजपा युवा नेता हरीश बनौला, गोपाल मेहरा, भारतीय जनता पार्टी ,दीवान सिंह ग्राम प्रधान,धरम सिंह ग्राम प्रधान,बरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह,बरिस्ट भाजपा कार्यकर्ता धन सिंह मेहता, महेन्द्र सिंह मेहता, आदि जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन देकर इन मुल्लों के द्वारा गौ तस्करी के लिए इनको कड़ी से सजा देने के लिए कहा।

इधर प्रताप सिंह नेगी ने बताया नाली क्षेत्र में फेरी का काम करने वाले मुस्लिम का पुलिस बैरीफेकशन बेरीनाग नाग का बना हुआ है। ऐसे ही बिना पुलिस वैरिफिकेशन के रात्रि को रीठागाड पट्टी में दुसरे समुदाय के लोग आये दिन कोई ना कोई बारदात करते रहते हैं।
मकान मालिक लोगों के पास दो चारों के पुलिस वैरिफिकेशन है बाकी जो रात्रि को गौ तस्करी कर रहे हैं उनका कोई वैरिफिकेशन नही है।

Related Posts