टिहरी -राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी बनगढ स्कूल भवन खतरे में।
रिपोर्ट सहयोग शकुंतला भट्ट हिंडोलाखाललगातार बारिश के कारण देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल के समीप रा इं कॉलेज बनगढ़ पलेठी के भवन भारी नुकसान पहुंचा है। तीन शौचालय क्षतिग्रस्त। पुश्ता ढहने से विद्यालय भवन को खतरा हो गया। यहां कमरों में दरारें आ गई है। लगातार हो रही बारिश से लगातार खतरा बना हुआ है। बच्चे स्कूल के अंदर बैठने से डरने लगे है। जिला प्रशासन एंव शिक्षा विभाग संज्ञान ले।