खेल पौडी

पौडी- जनपद स्तरीय (शीतकालीन/ शरद कालीन) क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसिक) मिनी गढदेवा हुई संपन्न।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी

दिनांक 26 27 28 सितंबर 2024 को पौड़ी जनपद के रायफलमेन शहीद जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम में बेसिक की जनपद स्तरीय तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के 15 विकास खंडों के 1500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए जनपद के 15 विकास खंडों के लगभग 350 से अधिक अध्यापकों एवं विभागीय अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा।
इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, वॉलीबॉल ,फुटबॉल बैडमिंटन, दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो आदि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।
उक्त प्रतियोगिताएं प्राथमिक स्तर एवं सब जूनियर स्तर से सम्बंधित थी। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में सुलेख, मानचित्र, कला प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी। जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य, समूहगान, एकांकी नाटक प्रतियोगिताएं उल्लेखनीय है।
खेलों का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी ने किया द्वितीय दिवस पर विशेष अतिथि समाजसेवी कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल की मौजूदगी रही। तृतीय समापन दिवस पर ब्लॉक प्रमुख पौड़ी श्री दीपक कुकशाल जी उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सफल आयोजन पर जिला खेल समन्वयक कमल उप्रेती, खेल सह समन्वयक प्रदीप रावत, खेल सह समन्वयक ललित बिष्ट, जुनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी रश्मि बिष्ट आदि ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts