व्यापार संघ कल्जीखाल द्वारा प्राचीन शिव मंदिर कल्जीखाल में श्रावण के तीसरे सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार को व्यापार संघ कल्जीखाल नें प्राचीन शिव मंदिर कल्जीखाल में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें कल्जीखाल एवं आस पास के गाँव से महिलाओं एवं पुरुषों नें प्रसाद ग्रहण किया।
व्यापार संघ अध्यक्ष अजय पटवाल के नेतृत्व में सभी व्यापारीयों नें बढ चढ कर हिस्सा लिया और सभी नें अपना अपना सहयोग दिया।
कल रात को महिला मंगलदल कल्जीखाल द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया।
आज सुबह सर्व प्रथम पूजा का आयोजन किया गया और हवन किया गया।
नवयुवकों एवं महिलाओं द्वारा पूरे बाजार में ढोल दमाऊ के साथ ध्वजा लाई गई और तत्पश्चात मंदिर में ध्वजा चढाई गई।
महिला मंगलदल कल्जीखाल, डांग, दिवई, गिदरासू, फल्दा आदि गावों द्वारा कीर्तन किए गए।
भंडारे में आसपास के गांवों एवं कल्जीखाल बाजार के सैकड़ों लोगों नें प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में कल्जीखाल बाजार के व्यापारीयों द्वारा बढ चढ कर हिस्सा लिया और सभी नें अपना अपना सहयोग दिया।
भंडारे में व्यापार संघ के युवा व्यापारीयों नें विशेष योगदान दिया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611