सतपुली -शिवरात्रि पर दंगलेश्वर मंदिर में हुए भव्य अनुष्ठान
रिपोर्ट जगमोहन डांगी
सतपुली। सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर दंगलेश्वर मन्दिर परिसर भव्य अनुष्ठानो का आयोजन किया गया। मंदिर में सुबह से ही हवन-यज्ञ, पूजा अर्चना का कारवां चलता रहा। इस दौरान पर शिव भक्तों का अपार जनसमूह मंदिर मौजूद रहा। इस अवसर पर पिछले 36 सालों से चौहान परिवार द्वारा मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय समेत दूर दराज से पहुंचे लोगो शामिल हुए। इस दौरान हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आए कांवडीए संजय कुकरेती, डबल सिंह मियां, प्रिंस भट्ट, दीवान सिंह रावत, शेरू जोशी ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, वही जबकि अन्य श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ दूधाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की। वही पैदल कांवड़ यात्रा में सुनील डांडरियाल और मनीष खुग्शाल के नेतृत्व में 51 कांवड़ यात्रा करने वाले भोले ने देर रात कीर्तन भजन किए सभी ने मधु गंगा में स्नान कर विधि विधान से बम- बम भोले के जयकारे के साथ पूजा अर्चना और मंत्रोचार के साथ शिवलिंग को गंगा जल अर्पित किया इस मौके पर मन्दिर के पुजारी, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, त्रिलोक सिंह चौहान, जितेंद्र चौहान, मंदिर समिति अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी,गंगा सिंह बिष्ट,संजय रावत, पुष्पेंद्र राणा, शिवचरण सिंह रावत, प्रमोद रौथाण, संजय रावत समेत भारी भीड़ मौजूद रही।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611