अल्‍मोडा

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में निकाली गई हर घर तिरंगा रैली

फिर इतिहास दोहराएंगे , हर घर तिरंगा फहराएंगे के जोरदार नारे से राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में 13 अगस्त को पूरे उत्साह के साथ निकाली गई हर घर तिरंगा रैली

माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवम डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, कार्यक्रम अधिकारी हर घर तिरंगा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा नारे के उद्घोष के साथ जन जागरूकता रैली उत्साह के साथ निकाली गई । कार्यक्रम का उद्घोष माननीय प्राचार्य के संबोधन के साथ हुआ जिसमे उन्होंने तिरंगे को देश की शान बताया तथा उसके सही प्रयोग पर जोर दिया। तत्पश्चात डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता आंदोलनकारियों को समर्पित करते हुए सभी को एक जीवंत पर्व के तरह मानने के लिए प्रेरित किया गया।

रैली को हरी झंडी प्राचार्य द्वारा दिखाई गई जिसके पश्चात ध्वजवाहक छात्र दीपक चंद्र ने तथा बाइक स्कूटी पर छात्र दीपेश एवम गौतम ने रैली का सकुशल नेतृत्व किया। रैली में सभी विद्यार्थियों ने तिरंगे को लहराते हुए नशे से मुक्ति का भी आह्वान किया। इस रैली में स्वतंत्रता आंदोलनकारी श्री पूरन करगेती जी ने भी शिरकत की ।
इस दौरान डॉ अजय, डॉ रूपा, डॉ रवींद्र, श्री भूपेंद्र,श्री, ललित, श्री सुनील, श्री गिरीश एवम श्री जगदीश समेत विद्यार्थी दीपेश, गौतम, दीपक, भावना,दीपिका ,शीतल,रवीना,मेघा, पूनम,निकिता ,खुशबू ,नीलक्षि, दीपा,कोमल,मानसी,हर्षिता ,भावना ,दीपिका,शीतल, समेत कई मौजूद रहे ।

पहाडो की आवाज परिवार की तरफ से आप सभी को स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts