हरिद्वार

हरिद्वार-संस्कृत वि.वि.में संस्कृत शोभा यात्रा का आयोजन किया

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष में संस्कृत के प्रचार प्रसार तथा प्रवर्धन हेतु शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापक तथा सहायक आचार्य गण उपस्थित रहे शोभायात्रा विश्वविद्यालय के प्रांगण में निकाली गई जिसमें छात्रों ने संस्कृत के प्रचार प्रसार से संबंधित उद्घोष किया। तत्पश्चात सभी छात्र शिक्षाशास्त्र विभाग के व्याख्यान कक्ष में एकत्र हुए जहां संस्कृत के महत्व तथा संस्कृत

की हमारे जीवन में उपयोगिता के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुमन प्रसाद भट्ट ने किया संस्कृत सप्ताह महोत्सव के उपलक्ष्य पर डॉक्टर प्रकाश चंद्र पंत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भारत की राजभाषा के रूप में संविधान में उद्धृत है उन्होंने बताया कि जिस प्रकार संस्कृत भाषा भारत में बोली तथा पढ़ाई जाती है उसी प्रकार नेपाल देश में भी प्रसिद्ध है अमेरिका के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र नासा में भी कोड वर्ड के लिए संस्कृत का प्रयोग हो रहा है डॉक्टर पंत ने “संस्कृत पढ़ो आधुनिक बनो” के विचार पर बल दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अरविंद नारायण मिश्र ने अपने उत्साहपूर्ण संबोधन में छात्रों को संस्कृत के प्रति प्रोत्साहित किया डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि संस्कृत एक अमर भाषा है जिस प्रकार संस्कृत हमारे पूर्वजों द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी हमें प्राप्त हुई है उसी प्रकार हमारा कर्तव्य है कि इस देव भाषा को

आगे बढ़ाएं ।उन्होंने कहा कि हमें संस्कृत को अपने मन वचन कर्म में समाहित कर लेना है। कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बिंदुमती द्विवेदी द्वारा किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान वाले छात्रों मानसी हिमानी आदित्य गिरीश आकाश को अध्यक्ष महोदय तथा सभी आचार्यों द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में श्रीमती मीनाक्षी सिंह रावत विनीत हिमांशु पंत दीपांशु जोशी तथा बीएड प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के 80 से अधिक छात्र अध्यापक उपस्थित रहे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts