हरिद्वार

हरिद्वार- संस्कृत विश्वविद्यालय ने मनाया दीक्षारंभ समारोह

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद के शिक्षा शास्त्र विभाग में बी एड 2024-26 बैच का दीक्षा समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया,
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की वन्दना करके किया गया।
छ्त्राध्यापक पवन जोशी ने सभी गणमान्य अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया,
बी एड सत्र 2023-25 के छात्राध्यापकों ने अपने नव आगंतुक अनुज छात्राध्यापकों को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सत्र में होने वाली समस्त गतिविधियों से अवगत कराया एवं विश्वविद्यालय की उदात्त शिक्षण परम्परा को बनाए रखने और स्व दायित्वों का निर्वाह करने का आग्रह किया ।
शिक्षा शास्त्री विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद नारायण मिश्र ने सभी नव आगंतुक छात्राध्यापकों को भविष्य में एक योग्य शिक्षक बनकर राष्ट्र की सेवा करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (IPS) (उत्तर प्रदेश) ने सभी नवीन छात्रों को दीक्षा शपथ दिलाई।
शान्ति मंत्रों के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ प्रकाश चन्द्र पंत ने सभी अतिथियों का विशेष रुप से धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान् गौरव शास्त्री, वरिष्ठ प्रो मोहन चंद्र बलोदी, डॉ सुमन प्रसाद भट्ट, डॉ बिंदुमती द्विवेदी, श्रीमती मीनाक्षी सिंह रावत, डॉ सुशील चमोली, एवं शोध विभाग के शोधार्थी उपस्थित रहे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts