गोपेश्वर-श्री बद्रीनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति जिला चमोली ने वृक्षारोपण कर माननीय मुख्यमंत्री एवं सैनिक कल्याण मंत्री का जताया आभार
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
26 जुलाई 2024 को विजय दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यहां घोषणा की गई राज्य में शहीद होने वाले को शहीद होने पर पहले जो 10 लाख धनराशि मिलती थी अब वह 50 लाख शहिद की परिवार को दी जाएगी साथ ही शाहिद के परिवार के एक सदस्य को 5 वर्ष के अंतराल में सरकारी सेवा दी जाएगी इस घोषणा को लेकर सभी पूर्व सैनिक नए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री माननीय श्री गणेश जोशी जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के पर्यावरण प्रेमी श्री सुधीर तिवारी जी द्वारा श्री बद्रीनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के साथ मिलकर पौधा लगाया गया
इस अवसर अवसर पर गोपेश्वर गांव की श्रीमती मुन्नी देवी भट्ट ऑर्डिनरी कैप्टन दर्शन सिंह बेस्ट सेवानिवृत टी आर्टरी कप्तान वीरेंद्र सिंह रावत सेवानिवृत्ति ऑर्डिनरी कैप्टन रूपचंद सिंह सेवानिवृत्ति कैप्टन भगत सिंह बिष्ट सेवानिवृत्ति सूबेदार सुरेंद्र सिंह तोपाल मकर सिंह गोविंद सिंह महेंद्र सिंह राणा आदि ने मिलकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611