पौडी

पौडी- बेटो बेटियों ने नाती पोतो सहित अपने मॉ पिता की वर्षगांठ मे दी सरप्राईस पार्टी।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी

दिनांक 28.06.2024 को पोखड़ा ब्लॉक के सेवानिवृत्त पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य, ग्राम – जिनोरा निवासी श्री राम रतन सिंह कंडारी की शादी की 50वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया | इस स्वर्णिम वर्षगांठ के आयोजन को उनके बेटो, बेटियों और नाती पोतों द्वारा गुप्त रखा गया और 28.06.2024 को सुबह जब घर पर टेंट, हलवाई, पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल-दमो मशकबीन के साथ साथ सगे संबधी और रिश्तेदार आने लगे तो वे अचंभित रह गये

कार्यक्रम की परिकल्पना उनके बेटे बहु जसवंत और कल्पना द्वारा की गई जिसमे उनके अन्य बेटे-बहू बसंत-कान्त्ती, हेमंत-नीलम, कृष्णा-आरती और बेटी दामाद किरन-धर्मवीर व मीरा-दीपक तथा सभी नाती पोतियों ने सहयोग कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये |

कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः श्री सत्यनारायण भगवान जी की कथा के साथ भजन कीर्तन से शुरू हुआ | शाम ढलते ही रिंग सेरेमनी और जय माला के बाद केक काटा गया | सभी अतिथियों द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर एवं बधाईयाँ दी गई | बड़े दामाद धर्मवीर सिंह द्वारा उनके 50 वर्ष के स्वर्णिम सफ़र का बंश बृक्ष का चित्र भेंट किया गया |

इस दौरान सभी रिश्तेदार ढोल दमो और मशकबीन की धुन पर नृत्य कर झूम उठे | रात्रि भोज के पश्चात पूर्वजो के समय में प्रचलित जोकर नृत्य के कलाकार श्याम लाल एवं टीम द्वारा प्रस्तुति देकर बिलुप्त हो संस्कृति को संजोयने का भी प्रयास किया गया | कार्यक्रम के दौरान सभी करीबी रिश्तेदारों के साथ साथ ग्रामवासी व मित्रगण उपस्थित थे |

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts