देहरादून

देहरादून-कारगी रोड़, देहरादून मेें चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है।

रिपोर्ट  प्रभुपाल सिंह रावत

आये दिन वार्ड नम्बर 73 विद्या विहार, कारगी रोड़ देहरादून मेें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व आवासीय भवनों में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित इजाफा हो रहा है।विगत 02/03 जुलाई, 2024 की मध्य रात्रि कारगी रोड़ स्थित थपलियाल दुग्ध डेरी की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का सटर तोड़ डाला।सटर लोहे की छड़ व सब्बल का इस्तेमाल कर तोड़ा है।सुबह जब दुग्ध डेरी के संचालक नारायण दत्त थपलियाल 5 बजे दुकान पहुँचे तो उन्हें दुकान का सटर व ताला टूटा हुआ मिला।

चोर उनके खजाना बाक्स से 10-20 रूपये के खुले पैसे 200-300 रूपये ले गये।बाकी खजाने में उनको कुछ नहीं मिला।उनके लायक अन्य सामान नहीं मिला,जिसे वे ले जा सकें। उनकी मेहनत बेकार गयी। ये घटना विगत रात्रि 11 बजे से 3:30 बजे के मध्य की है।चोरी की घटना की सूचना थाना पटेलनगर,देहरादून को दी गई है।

इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।आसपास के कॉलोनियों से भी खबर मिल रही हैं। इस क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाना भी आवश्यक समझा जा रहा है।कयी लोग बाहर के व्यवसायिक व आवासीय भवनों में किराए दार के रूप में हैं। पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में भी तेजी लाने की जरूरत है।आये दिन आवासीय कॉलोनियों में मनचले भी घूमते देखे जा सकते हैं। इसके लिए भी सघन अभियान चले।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts