उत्तराखंड

हल्‍द्वानी-चकबंदी मंच उत्तराखंड करेगा पहाडो मे गांव गांव मे चकबंदी जनजागरण।

उत्तराखंड चकबंदी मंच अब चकबंदी मंच उत्तराखंड के नाम से जाना जाएगा

हल्द्वानी में आयोजित बैठक में लिया गया फैसला

हल्द्वानी में आज उत्तराखंड चकबंदी मंच की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए गए इस दौरान सर्वसम्मति से उत्तराखंड चकबंदी मंच का नाम बदलकर चकबंदी मंच उत्तराखंड किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया चकबंदी मंच उत्तराखंड की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया सर्वसम्मति से मौजूदा अध्यक्ष केवलानंद तिवारी जी को ही अध्यक्ष पद पर बरकरार रखने का निर्णय लिया गया बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं सदस्यों की राय थी कि श्री तिवारी के नेतृत्व में चकबंदी मंच उत्तराखंड अपने उद्देश्य की ओर सफलता के साथ अग्रसर है तथा उनके अनुभव का लाभ मंच को पूरी तरह से मिल रहा है और चकबंदी मंच उत्तराखंड की मुहिम सार्थक होती हुई दिख रही है अध्यक्ष तिवारी ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए कुबेर सिंह मनराल को महासचिव मनोनीत किया जबकि मंच के बहुत ही कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता गिरीश भट्ट को कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया चकबंदी मंच उत्तराखंड का मानना था कि प्रवासी उत्तराखंडियों को भी इसमें शामिल किया जाए ताकि चकबंदी मंच की मुहिम को व्यापक समर्थन मिल सके लिहाजा पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त उत्तराखंड जीवन चंद्र उप्रेती जी जो लखनऊ में निवास करते हैं उन्हें लखनऊ का संयोजक मनोनीत किया गया जिसका उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया इसके अलावा मुंबई में रह रहे प्रवासी उत्तराखंड मूल के मोहन चंद्र जोशी को मुंबई का संयोजक मनोनीत किया गया जबकि दिल्ली के लिए शंकर दत्त सती को संयोजक मनोनीत किया गया इसके अलावा गढ़वाल मंडल के लिए जगमोहन जिज्ञासु को संयोजक मनोनीत किया गया है इस दौरान मुख्य रूप से विजय गौड़ पान सिंह रावत दीप चंद्र अग्रवाल दीपक जोशी हेमचंद्र पाठक जितेंद्र रौतेला आर्यन शर्मा धीरज भट्ट दीपक जोशी ललित पांडे भी मौजूद रहे

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts