रिखणीखाल-तीन साल से फूंका हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर बदला नहीें गया,दूसरे गाँव से चल रही व्यवस्था।
रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल प्रखंड के सीमांत गाँव ग्राम नावेतल्ली का विद्युत ट्रांसफार्मर तीन साल पहले तकनीकी खराबी के कारण फूंक गया था,जो नैनीडान्डा डिवीजन के अन्तर्गत आता है।तब से ग्राम नावेतल्ली की विद्युत वितरण व्यवस्था ग्राम गवाणा के 15 के वी से चलती है।ग्राम नावेतल्ली में भी फूंका हुआ ट्रांसफार्मर 15 के वी का था।
अब दूसरे गाँव की विद्युत वितरण व्यवस्था से परेशानी आ रही है।जब कि इस गाँव की आबादी व विद्युत संयोजनों की संख्या काफी ज्यादा है।यह गाँव अब सड़क मार्ग से भी जुड़ गया है।जिसके चलते अब आम जनमानस व्यवसायिक दुकानें, चक्की आदि खोलने के इच्छुक हैं,तथा अब विद्युत भार ज्यादा की भी आवश्यकता महसूस हो रही है।जिसके चलते गाँव के लोगों की मांग है कि इस गाँव में फूंके हुए 15 के वी ट्रांसफार्मर की जगह कम से कम 25 के वी ट्रांसफार्मर व तीन फेस लाइन जारी कराएं। ताकि बार-बार परेशानी से न जूझना पड़े।तीन साल का समय काफी ज्यादा होता है,इस दौरान ट्रांसफार्मर न बदला जाना निराशाजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है,जब कि इस प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश से भी जाना जाता है।
अब इस खबर के प्रसारित होने के बाद ऊर्जा विभाग कितना सजग होता है,ये देखने वाली बात है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221