प्रस्तावित योजनाओ पर त्वरित करें कार्यवाही- स्पीकर
Report- Nitendra Kainthola- Kotdware
कोटद्वार 20 मई | उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति के संबंध में विभिन्न विभाग के अधिकारियो के संग समीक्षा बैठक की| इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने विभागीय अधिकारियों को सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्युत सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित योजनाओं को त्वरित गति से कार्यवाही करने के निर्देश दिए|
कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष के निजी आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे|इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की वहीं नई योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की| बता दें की विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले महीने सभी विभाग के अधिकारियों के संग बैठक कर योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया था| उसी क्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने पुनः अधिकारियों की बैठक ली| इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की प्रगति की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दी गई|
ऋतु खंडूडी ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनता की मूलभूत आवश्यकता जिसमें बिजली, पानी, सड़क, सीवर आदि का दुरस्त होना आवश्यक है| उन्होनें विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर दिशा निर्देश दिए वहीं घर-घर तक पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा| क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए।
अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होनें कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की ओर से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य की प्रगति का समय-समय पर अवगत कराया जाना आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाए जाने, पेयजल कि सुचारू आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था को चकाचौंध करने एवं अन्य विकास कार्यों के लिए विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए|
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डी पी सिंह, सहायक अभियंता आकृति गुप्ता, सहायक अभियंता कंचन मुयाल, ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता सुदेश कुमार, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार उपाध्याय, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मोहित डबराल, एसडीओ कमल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|
अन्य खबरो के लिए हमारा हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg https://www.facebook.com/Voicemountains