सर्वोदय सेवक स्व.मानसिंह रावत की प्रतिमा का हुआ अनावरण
रिपोर्ट जगमोहन डांगी
हलदुखाता – कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति (पंजीकृत – 1966) की बैठक राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हलदुखाता में हुई जिसमे विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय मान सिंह रावत जी की प्रतिमा स्थापित कर उसका अनावरण किया गया , प्रतिमा का अनावरण उत्तराखंड प्रभारी, हंस फाउंडेशन श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट व वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. नन्दकिशोर ढोढ़ियाल ‘अरुण’ द्वारा किया गया । सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध श्री चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ संरक्षक आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार ने संचालन श्री मयंक कोठारी ने किया । डॉ. सुरेन्द्रलाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने प्रतिमा स्थापना के लिए करुणामयी माता मंगला जी , भोले जी महाराज व हंस कल्चरल सेंटर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सर्वोदय सेवक स्वर्गीय मानसिंह रावत जी को अमरत्व प्रदान किया है ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोण्डियाल ‘अरुण’ ने कहा कि मानसिंह रावत जी ने गांधी जी का जीवन जिया उनकी बदौलत ही आज भारत की सादगी ज़िंदा है, मान सिंह जी 1953 में विनोवा भावे के भूदान आंदोलन और उसके बाद जे पी आंदोलन में सक्रिय रहे, गांधी जी उनके आदर्श रहे , मान सिंह जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भूदान, नशामुक्ति, सर्वधर्म समभाव ,जात पात विहीन समाज की स्थापना, ग्राम स्वराज्य व बोक्षा जनजाति के उद्धार व उनमें शिक्षा के विस्तार के लिए लगा रखा था ।
मुख्य अतिथि श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट, उत्तराखंड प्रभारी, हंस फाउंडेशन ने कहा कि स्व. मानसिंह रावत जी अपने सीमित साधनों से बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हलदुखाता का संचालन कर रहे थे तब करुणामयी माता मंगला जी व भोले जी महाराज जी इस संत की तपस्या से प्रभावित हुए व इस विद्यालय को हंस फाउंडेशन ने गोद लिया व जनजाती के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा का विस्तार किया परिणाम स्वरूप आज विद्यालय अपनी नई ऊंचाइयां छू रहा है, इसी क्रम में आज विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय मान सिंह रावत जी की प्रतिमा विद्यालय में स्थापित कर प्रतिमा का अनावरण किया गया है, उन्होंने कहा कि समाज उसी ब्यक्ति को याद करता है जो समाज के लिए जिया हो । श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन दिया कि विद्यालय का उच्चीकरण कर हाई स्कूल तक कर दिया जाएगा ।
सभा को सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत, श्री चक्रधर शर्मा ‘कमलेश ,’पूर्व नगरपालिका श्री पूरण सिंह रावत, धीरजधर बछवान (सेनि डीएफओ), डॉ. गीता रावत शाह, कैप्टन पी एल खंतवाल, निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह, प्रोफेसर बी सी शाह व विनय किशोर रावत आदि ने संबोधित किया ।
सभा मे मंजू रावत, गौरव रावत, दीपक कुकरेती, प्रकाश कोठारी, लक्ष्मी देवी, प्रिया, गीता सिंह, हरि सिंह रावत, रमाकांत कुकरेती, नेत्र सिंह रावत, सुरेन्द्रसिंह,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन रावत व शिव कुमार आदि मौजूद रहे ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221