चमोली – अध्यापक पर स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप थाने मे मामला दर्ज।
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
जनपद चमोली के जोशीमठ विकासखण्ड की प्राथमिक विद्यालय की घटना सामने आई है जिसमें की खण्ड शिक्षा अधिकारी जोशीमठ के समक्ष शिकायती पत्र आया था कि विद्यालय के अध्यापक द्वारा हमारी बेटी के साथ गलत तरीका का व्यवहार छेड़खानी की जा रही है जोशीमठ विकास खंड के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई जिसका शिक्षा विभाग के द्वारा शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपी अध्यापक खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया जिस पर अब जाँच की जा रही है
इस प्रकार की घटना क्षेत्र में सनसनी फैली है इस मामले में अधिक जानकारी में जाँच के लिए थाना अध्यक्ष जोशीमठ को जाँच अधिकारी बनाया गया है जाँच करने के बाद उक्त संबंध में कार्रवाई की जाएगी शिक्षा विभाग का मामला इस प्रकार से अवगत है कि एक और जहाँ विद्यालय में ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चल रहा है वही दूसरी ओर इस प्रकार की घटना से
समाज व छात्रों पर प्रभाव पड़ रहा है
इस सम्बन्ध मे स्कूली छात्र द्वारा अपने परिजनों को जानकारी दी गई तब परिजनों द्वारा शिक्षा विभाग से की गई इस मामले में बताया गया कि अगर शिक्षक 48 घंटे से ऊपर पुलिस हिरासत में रहते हैं तो स्वयं ही निलंबन हो जाएंगे
कोतवाली जोशीमठ पर में अभियुक्त निशार अहमद सिद्दकी उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-10/2024, धारा- 354 (क)भादवि व 9/10 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना की जा रही है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221