पंजाब-गुरमीत सिंह नेगी” बने गढ़वाल सभा पटियाला के अध्यक्ष।

रिपोर्ट पहाडो की आवाज
दगड़या : गढ़वाल सभा पटियाला के द्विवार्षिक चुनाव गढ़वाल भवन में संपन्न हुए। इस बार सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से युवा श्री गुरमीत सिंह नेगी जी को अध्यक्ष चुना। नेगी जी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल की खास पट्टी के लामरीधार से संबध रखते हैं और बचपन से ही पटियाला में निवास करते हैं। पटियाला शहर की हर सामाजिक गतिविधियों में इनकी भूमिका सक्रिय वा सराहनीय रहती हैं। पटियाला शहर की अनेक पहाड़ी संगठनों के साथ भी इनकी भूमिका सदैव सकारात्मक और सहयोगपूर्ण रही हैं। वर्तमान में वो पंजाब प्रांत की वृहद संस्था “गढ़वाली प्रतिनिधि सभा पंजाब” के कार्यकारणी के सदस्य भी हैं।इनके मन में सदैव कुछ ना कुछ नया करने का जुनून रहता हैं।उत्तराखंड नौजवान सभा पटियाला के प्रधान रहते समय युवाओं के साथ मिल कर कई समाजोत्थान कार्य किए जिस से पहाड़ी समाज की एकता वा अखंडता दिखी । गढ़वाल सभा पटियाला की बागडोर पहली बार किसी युवा के हाथों में सौंपी गई हैं , आशा है की नव नियुक्त अध्यक्ष अपने दीर्घ और गहरे अनुभव से अपनी नई वा भूतपूर्व कार्यकारणी के साथ मिल कर सभा को एक नई दिशा और गति देंगे। गुरमीत सिंह नेगी जी ने कहा कि मेरा सर्वप्रथम कार्य सभा में नए सदस्यों को जोड़ना होगा और युवा शक्ति के साथ साथ महिला शक्ति के सहयोग को भी प्राथमिकता देनी होगी। पहाड़ी बोली भाषा के प्रचार प्रसार वा सरक्षण के लिए नए आयाम स्थापित करना होगा।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221