उत्तराखंड

गुप्त नवरात्रि महामहोत्सव 2080 विक्रमी सहस्र -दम्पत्ति-पूजन!

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

*गुप्त नवरात्रि महामहोत्सव 2080 विक्रमी*
*सहस्र -दम्पत्ति-पूजन
आइए हमसे जुडिये, हम सब मिलकर शंकराचार्य पीठ की सेवा करें

शंकराचार्य पीठ की ओर से वर्ष भर अनेकों जनसेवा के कार्य चलते रहते हैं , वो सब आपके सहयोग से ही हो पाता है ।

शक्ति आराधना के लिए नवरात्रि महोत्सव को महापर्व के रूप में माना जाता है । इस महापर्व में जोशीमठ स्थित श्रीशंकराचार्य पीठ, तोटकाचार्य गुफा, ज्योतिर्मठ, बदरिकाश्रम, हिमालय में किए जा रहे अनुष्ठान में आप का एक कण देवी के चरणों में समर्पित हो जाए ।

प्रथम – चैत्र नवरात्रि में सहस्र कन्यापूजा की जाती है । जिसमें 1000 से अधिक कन्याओं को विविध उपहार, मिष्ठान्न और दक्षिणा देकर उनकी सविधि पूजा की जाती है ।
पुराणों में कन्या पूजा के महत्व को बताते हुए कहा गया है
कुमारी पूजिता कुर्याद् दुःख दारिद्रयनाशनम् ।
शत्रुक्षयं धनायुष्यं बलं वृद्धिं करोति वै ।।
अर्थात् – कुमारी कन्या के पूजा से हमारे दुःख- दारिद्रय का शमन, शत्रुनाश, धन और बल की वृद्धि होती है ।

द्वितीय – आषाढ नवरात्रि में सहस्र बटुकपूजा किया जाता है । जिसमें 1000 से अधिक बटुकों को विविध उपहार, मिष्ठान्न और दक्षिणा देकर उनकी पूजा की जाती है ।

तृतीय – आश्विन नवरात्रि में सहस्र सुवासिनी पूजा किया जाता है । जिसमें 1000 से अधिक सुवासिनी माताओं को विविध उपहार, साडी, श्रृंगार, मिष्ठान्न और दक्षिणा देकर उनकी पूजा की जाती है ।

चतुर्थ – पौष नवरात्रि में सहस्र दम्पतिपूजा किया जाना है । जिसमें 1000 से अधिक दम्पति को भगवान लक्ष्मीनारायण स्वरूप मानकर विविध उपहार, वस्त्र, मिष्ठान्न और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है ।

*आगामी माघ शुक्ल प्रतिपदा से दशमी पर्यन्त तदनुसार दिनांक 10 फरवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 पर्यन्त*

इस सभी अनुष्ठानों का माहात्म्य वर्णन पुराणों में बहुत है , एक वाक्य में कहना चाहें यदि तो आप समझिए कि भगवत्कृपा प्राप्त करने के लिए ये एक सरलतम उपाय है , अस्तु ।

आप सब इन अनुष्ठान में अपनी शक्ति के अनुसार सहयोग करने का निश्चय करें ।

आपके द्वारा दिया प्रत्येक कण बडी श्रद्धा से समर्पित करेंगे हम भगवती के चरणों में

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को देखे

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts