देश

कुल्‍लु -दीप लाल भारद्वाज को बतौर वशिष्ठ अतिथि किया गया सम्मानित

देव सदन कुल्लू के सभागार में प्राउड ऑफ नेशन एन जी ओ , रानी सीमा नेगी के द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे समाजसेवक सत्य व्रत मुख्यातिथि के तौर पर , डॉक्टर सूरत ठाकुर , ओ पी बोध , लाल चंद ठाकुर , पूर्ण चंद ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । साथ ही हिमाचल एकता मंच के संस्थापक व चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज को वशिष्ठ अतिथि सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से महान विभूतियां उपस्थित रही । जिसमे डॉट राम पहाड़िया , सुमन कारपा , मीरा आचार्य , अनु शर्मा , गोपाल चौधरी , योगी चौहान , बालक राम , ममता ठाकुर , सनकी पहाड़ी टीम , मां भागसिद्ध समूह , विनोद कुमारी , देवकांत , हीना गुलेरिया , राज वर्मा , बब्बी मान , अशोक मौष्टा, सुनीता डोगरा , करतार कौशल,धनेश गौतम , नीना गौतम , गौरी शंकर , मानवी ठाकुर , कमलेश कुमार , आशा देवी , परस राम इत्यादि को सम्मानित किया गया । दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए । रानी सीमा नेगी और पूर्ण ठाकुर को सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी ।

Related Posts