कल्जीखाल के डांडानागराज मन्दिर स्थापना के अवसर पर प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने भूमि पूजन कर रखी आधार शिला।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
आज विकासखण्ड़ कल्जीखाल के ग्राम डांग वणियागांव में श्री डांडानागराजा मन्दिर स्थापना के अवसर पर प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ग्राम डांग गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख का ढोल-दमाऊ के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। मन्दिर के भूमि पूजन हेतु प्रमुख राणा ने श्रीफल को फाड़कर श्री डांडानागराजा मन्दिर हेतु नीव रखी। श्री डांडानागराजा मन्दिर समिति के आवहान पर भूमि पूजन कार्यक्रम
आयोजित किया गया, अपने सम्बोधन में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि कल्जीखाल ब्लॉक का श्री डांडानागराजा देवता एक भूम्या देवता है। जिसकी हर साल पूजा की जाती है। नागराजा मन्दिर में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते है। श्री डांडानागराजा मन्दिर कल्याण समिति डांग ा एक बहुत ही अच्छा सार्थक प्रयास है। मैं डांडानागराजा देवता से सभी भक्त जनों के सुख समृद्धि की कामना करता हॅूं तथा श्री डांडानागराजा मन्दिर कल्याण समिति डांग का आभार प्रकट करता हूॅं।
इस अवसर पर प्रधान दिवई चन्द्रकला देवी, कनिष्ट उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, मन्दिर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य राजेन्द्र पटवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष रमेश शाह, प्रधान वणियागंाव मनोज जुगरान, बड़कोट नवीन कुमार, सुतारगांव सुनील सिंह, थापला राकेश सिंह, पंचाली अशोक रावत, सामजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल, दिगम्बर सिंह, जयकृत सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्षा हेमन्ती देवी, आचार्य लक्ष्मीकान्त एंव बड़ी संख्या में मात्र शक्ति युवा वर्ग एवं श्रद्धलुगण उपस्थित रहे।