चमोली-नंदा धाम के कुरूड में रंगारंग प्रस्तुति के साथ मेले का आयोजन
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित चमोली
नंदा धाम के कुरूड में रंगारंग प्रस्तुति के साथ मेले का आयोजन नंदा नगर घाट के कुरूड गांव में रंगारंग प्रस्तुति के साथ नंदा मेले का आयोजन किया गया जिसमें की क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाओं के माध्यम से अनेक प्रस्तुतियां दी गई मुख्य तौर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा परंपरागत वेशभूषा पहनावा के साथ लोक नृत्य लोक गायन पौराणिक गीत के साथ मेला का आयोजन किया गया स्कूलि छात्रों परम्परागत नित्य प्रस्तुत किए कार्यक्रम में काफी उत्साह के साथ नंदा नगर विकासखंड घाट की ब्लॉक प्रमुख वह अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जनपद चमोली के प्रसिद्ध कुरूड मेल नंदा देवी मंदिर की वजह से जाना जाता है क्षेत्र लोगों के साथ बाजार में भी काफी धूमधाम रही इस मौके पर जनपद पुलिस की मुस्तजी काफी सक्रिय रही पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था का संचालन सुचारु रूप से किया गया क्षेत्र में होने वाले य़ह बहुत बड़ा आयोजन जनपद चमोली में नंद धाम में हर वर्ष होता है
************************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains