पौडी

रा इ का द्वारी पैनो पौड़ी गढ़वाल में 60 छात्र छात्राओं को 12 वां विद्यालय वृक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया

रिपोर्ट  प्रभुपाल सिंह रावत पौडी

आज दिनांक 17 अगस्त 2023 को रा इ का द्वारी पैनो पौड़ी गढ़वाल में 60 छात्र छात्राओं को 12 वां विद्यालय वृक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 15 अगस्त को शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती छात्रों में वैज्ञानिक सोच,व पर्यावरण के प्रति रुचि जनजागृति बढ़ाने हेतु विद्यालय के कक्षा 6से कक्षा 12 उतीर्ण उत्कृष्ट छात्र छात्रओं को उनकी पसंद का एक पेड़ देते हैं जिसे छात्र मेरा घर मेरा पेड़ के तहत पालता पोषता है इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण 15 अगस्त को यह पुरस्कार नही दिया गया। शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती 2012 से अब तक 650 सेअधिक पेड़ पौधे पुरस्कार के रुप में दे चूके है जिनमें बहुत से पेड़ फल देने लग गए है प्रधानाचार्य श्री तनवीर हसन अंसारी ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक Grocery कक्षा 12 के छात्र राहुल चंद को केला, का, पेड़ देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य के अनुसार शिक्षक श्री दिनेश चंद्र कुकरेती अपने खर्चे पर पेड़ पौधे इस दुर्गम क्षेत्र मे लाकर लगाते भी है बाटते भी है और छात्रों की आर्थिक

सहायता, भी करते हैं इनकी जितनी सराहना किया जाए कम है अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारी लक्ष्मण सिंह नेगी ने भी शिक्षक के कार्यो की सराहना की इस अवसर पर, छात्रों को केला, लीची, नीम, कटहल, निंबू, माल्टा, अमरूद, अंगूर् के, पेड़ पौधे दिये गए पुरस्कार पाने वालो छात्र छात्रों में कक्षा 5 उतीर्ण दीपिका, क्लास 10 बोर्ड परीक्षा मे शिवम सिंह ,मोंटी सिंह, अनूप, कु आरती सहित 60 छात्र छात्रों को यह पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर सी आर सी, समन्वय श्री, प्रमोद चौधरी, एस एम सी अध्यक्षा संगीता देवी, पूर्व प्रधान द्वारी दिलबरी लाल, पूर्व पी टी ए अध्यक्ष जी सी मैन्दोल, पूर्व सी बी आई इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने इस पुरस्कार की सराहना की, व बच्चों का उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर समस्त अध्यापक कर्मचारी उपस्थित थे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *