कारगिल विजय दिवस पर कल्जीखाल में शहीदों को नमन कर शौर्य दिवस मनाया गया
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
आज कारगिल विजय दिवस पर कारगिल शहीद धर्म सिंह रा. इ. कालेज कल्जीखाल में शोर्य दिवस शहिदों को नमन कर एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर धूमधाम से मनाया गया
सर्व प्रथम प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल एवं प्रवक्ता श्री ओ. पी.चौधरी जी नें कारगिल शहीद धर्म सिंह की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए एवं सभी बच्चों को कारगिल में शहीद योद्धाओं के बारे में जानकारी दी
कला शिक्षक श्री मन्दीप नेगी जी के द्वारा सभी बच्चों के बीच में एक चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई एवं निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें सभी बच्चों नें बढ चढ कर हिस्सा लिया एवं शहिदों की चित्रकला एवं निबंध में अपना पूरा योगदान दिया
पूरा कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रहा इसमें प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल, ओ. पी.चौधरी, रविन्द्र रावत, सुदामा प्रसाद चौधरी, पूजा नेगी, रेनू राठी, श्रवन रावत, अरविन्द शर्मा, मन्दीप नेगी आदि उपस्थित रहे
—————————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए