बेतालघाट महोत्सव में मेले का उठा रहे ग्रामीण लुफ्त्त 9 से 11 को होगा संस्कृति का संगम ।
रिपोर्ट तारा भंडारी बेतालघाट
दूरस्थ क्षेत्र में लगे इस बार 15दिन का भव्य बेतालघाट महोत्सव मेला धीरे धीरे काफ़ी भव्य रूप ले रहा है बेतालघाट ब्लॉक नैनीताल जिले का दूरस्थ क्षेत्र बेतालघाट में 15दिवसीय मेले में दूरदराज़ से लोग मेले में झूले का लुफ़्त उठा रहे है इस बार मेले में काफ़ी नयी चीजें देखने को मिल रही है जैसे ऊँट की सवारी बच्चों की बोटिंग मिक्की माउस ड्रेगन वाला झूला हेंड्रि क्राफ़्ट्स कपड़ों की दुकान चाट की दुकान वही गर्मियों में लोग आइसक्रीम का आनंद ले रहे है ग्रामीणों का कहना की जैसा शहरों में मेले देखने को मिलते थे वो मेले आज दुर्गम क्षेत्र बेतालघाट में भी देखने को मिल रहे है सबसे ज़्यादा बुजुर्ग लोग उँट की सवारी का आनंद ले रहे है वही बच्चे झूले ओर बोटिंग भूत बंगला का लुफ़्त उठा रहे हैं वही बेतालेश्वर विकास समिति के सचिव तारा भंडारी ने बताया की इस समय गर्मियों की छुट्टियों में जहाँ बच्चों को छुट्टियाँ पड़ी हैं उन छूटियों का भरपूर आनंद ले रहे है जो बच्चे बाहर शहरो में पढ़ते थे वो भी इस गर्मियों की छुट्टी में अपने पहाड़ों को आते है वही तारा भंडारी ने बताया कि 9/10/11जून को हज़ारों की संख्या में काफ़ी भीड़ रहेगी 3 दिन स्टार नाइट रहेगी जिसमें उत्तराखंड के लोक गायक कलाकारों द्वारा अंदर अपनी प्रस्तुति दिखाई जाएंगी और लोकल विद्यालय के बच्चों द्वारा भी अपनी उपस्थिति दिखाई जाएगी जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का भव्य आग़ाज़ होगा जिसमें प्रथम दिन माननीय मुख्यमंत्री महोदय उद्घाटन करेंगे साँय 4 बजे। आप सभी से अनुरोध की ज्यादा संख्या मे आए और समाजहित मे अपनी भागेदारी दे।
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए