दिल्‍ली एन सी आर

केदार उत्‍तराखण्‍ड पृष्‍टभूमि पर बनी पहली फिल्‍म को पहला दिन रहा शानदार। आदित्‍य मॉल इंदिरापुरम मे चल रही फिल्‍म

Hills one studios or desi engine production के बैनर तले बनी उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म केदार 14 अप्रैल 2023 को यूएस सिनेमा आदित्य मॉल इंदिरापुरम गाजियाबाद में रिलीज हुई केदार एक आम उत्तराखंडी युवक की कहानी है जो उत्तराखंड में रहकर ही कुछ बड़ा करने का सपना संजो कर गरीबी से जूझते हुए पहाड़ों में बचपन से जवान हुआ मगर उत्तराखंड की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण केदार अपने पिता को खो देता है वह रोजगार ना होने के कारण उसे भारी मन से पहाड़ों से पलायन कर दिल्ली आना पड़ता है उत्तराखंड के ईमानदार व पढ़े-लिखे केदार को एक छोटी सी सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिलती है मगर केदार के सपने बड़े थे बचपन से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बनना चाहता था एवं उसके साथ ही अपने पिता के नाम से उत्तराखंड में एक बहुत बड़ा अस्पताल खोलना चाहता था इस चुनौती को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए केदार मेहनत करता है फिल्म में शानदार गीत जबरदस्त एक्शन एवं रोमांस है जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी और उन्हें सिनेमाघरों तक आने को मजबूर कर देगी

यह फिल्म उत्तराखंड के युवाओं में नई ऊर्जा भरेगी एवं उन्हें नई प्रेरणा देगी इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है उस युवा वर्ग को दिशा दिखाना है।जो अपने सपनों को छोड़कर नौकरी की तलाश में पहाड़ से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं और अंततः दिशा भ्रमित हो जाते हैं

केदार फिल्म के निर्माण में निम्नलिखित लोगों का अभूतपूर्व सहयोग है

निर्माता जाने-माने उद्योगपति सुरेश पांडे एवं जतिंदर भट्टी

सह निर्माता :अवनीश जैन गणेश सिंह रौतेला अनुराग कौशल अलंकृता मानवीय विकास देशवर

डी ओ पी: देवम दिगंत गौतम

क्रिएटिव हेड :सुनील मित्तल

निर्देशक: कमल मेहता

सह निर्देशक: मनीष बल्लाल

प्रोडक्शन मैनेजर :हरीश रावत एवं विरेंद्र राव

एडमिनिस्ट्रेटर: प्रवीण देउपा

कोरियोग्राफर :विशाल एवं श्वेता पांडे

गीतकार उत्तराखंड के प्रसिद्ध गीतकार :स्वर्गीय हीरा सिंह राणा, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ हरिसुमन बिष्ट, उषा उपाध्याय, प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र पारिइंडिया

संगीतकार :सत्येंद्र  एवं वीरेंद्र नेगी

गायक: प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र परइंडिया, बिरेंद्र नेगी ,दीपा पंत ,सत्या अधिकारी

मुख्य कलाकार: देवा धामी, सुमन खंडूरी

सह कलाकार: गणेश सिंह रौतेला, संयोगिता ध्यानी, देबू रौतेला, वीरेंद्र कमांडो, सुखप्रीत, अरुण शर्मा, दिव्या रोए, विनायकुमार

पी आर ओ: दिव्या रॉय

बिजनेस हेड: सत्येंद्र सिंह, रावत विनय जैन

पहाड से जुडी अन्य अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाऐ

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *