बी आर सी नैनीडांडा में FLN-4 के शुभारंभ पर श्री दीनदयाल शाह जी के निधन पर शोक व्यक्त
Report- Mahipal Singh Rawat-Dhumakot
विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत् शत् नमन,आज बी आर सी नैनी डांडा में FLN-4 के शुभारंभ पर श्री दीनदयाल शाह जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया, शिक्षा जगत में अपूर्णीय क्षति,हर कोई श्री शाह जी के व्यवहार से परिचित थे और दुःख व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन उसके आगे किसी की चली और अपने परिजनों, मित्रों, शिक्षकों को ऐसी स्थिति में छोड़ गए, भगवान पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें श्री दीनदयाल शाह जी राजकीय प्राथमिक विद्यालय अदोड़ा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे,7नवम्बर 2022 को हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया और नैनी डांडा शिक्षा जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है,श्री शाह जी मृदु भाषी मिलनसार कर्मठ ईमानदार शिक्षकों में उनकी छवि थी,बी आर सी नैनी डांडा एवं सी आर सी कसाना में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के पहले दिन 2 मिनट का मौन रखा एवं श्री दीनदयाल शाह जी को श्रद्धांजलि दी