पौडी

नैनीडांडा विकास खंड के सभी विद्यालयों में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया एंव विशेष भोज का आयोजन ।

स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133 वी जयंती पर सभी विद्यालयों में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया, नैनी डांडा विकास खंड के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, हाईस्कूल व इंटर मीडिएट विद्यालयो में छात्र छात्राओं को विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिंगल्टा तल्ला में समग्र विकास समिति के अध्यक्ष महोदय श्री राजेन्द्र सिंह गिरी जी द्वारा विशेष भोज दिया गया,वही सभी विद्यालयों में कुछ न कुछ सहयोग किया गयाअविशेष भोज मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त विशेष भोज एक सराहनीय कदम है

आख्या – चमन सिंह गिरी संकुल समन्वयक सल्डमहादेव

अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल को सबस्‍क्राईब करे शेयर करे  https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *