देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा दिल्ली मे 3rd DSMF क्रिकेट का शुभारंभ
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय-पंजीकृत) द्वारा नई दिल्ली मे कार्यक्रम किया गया जिसमे समाज के सभी वर्गो के लोग संस्था के सदस्य व सभी क्रिक्रेट टुर्नामेंट मे हिस्सा ले रही टीमो के कैप्टन और सदस्य रहे यह कार्यक्रम पहले अक्षरधाम मे होना था पर लगातार बारशि और मौसम के चलले यह कार्यक्रम का स्थान अचानक बदलना पडा। और ओर छोटा कार्यक्रम करना पडा।
कार्यक्रम 09 अक्तूबर, 2022 से शुरू होने जा रहे *3rd DSMF KNOCKOUT CRICKET PREMIER LEAGUE, 2022* के उद्घाटन प्रातः 11.00 बजे मैच के अलावा उद्घाटन समारोह के सभी कार्यक्रम तथा *DSMF KNOCKOUT CRICKET PREMIER LEAGUE, 2022* की ट्राॅफियों का अनावरण DPMI डीपीएमआई ऑडिटोरियम न्यु अशोकनगर, में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर DSMF KNOCKOUT CRICKET PREMIER LEAGUE, 2022 की ट्राॅफियों का अनावरण किया गया एंव छोटे बच्चो के द्वारा शानदार सांस्कृति कार्यक्रम किया गया समाजसेवी DMPI के चैयरमैन विनोद बछेती ओर भारतीय क्रिकेटर पवन सुयाल भी उपस्थित रहे
इस प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें व 2 महिला टीमें भाग कर रही है
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/273743894290494