पौडी के सभी 1 से 12वीं तक स्कूल कल बंद रहेगे एंव आंगलबाडी भी बंद -जिलाधिकारी पौडी
रिपोर्ट नितेन्द्र् कैथोंला
उत्तराखंड (Uttarakhand) की बारिश ने इस समय लोगों की नाक में दम कर रखा है. इस बीच मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट भी घोषित कर दिया है. इसके मद्देनजर उत्तराखंड के सात जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ये फैसला लिया गया. यहां अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जतायी जा रही है. इस दौरान पहाड़ों से भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में नदी-नालों में उफान आने की चेतावनी जारी की गई है. इस वजह से दून समेत सात जिलों में स्कूलों की छट्टी कर दी गई है।
जिलाकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के आदेश से कल 16 सितम्बर 2022 को एक दिन के लिए सभी 1 से 12वीं तक के सभीसभी सरकारी एंव नीती स्कुल बंद रहेगे।एंव सभी आंगनवाडी भी बंद रहेगे