कांसखेत-भारत स्काउट गाइड के राज्य सत्रीय सोपान 2022 ब्लॉक स्तरीय राइका दिऊसी मे प्रारंभ
रिपोर्ट जगमेाहन डांगी पौडी
भारत स्काउट गाइड के राज्य सत्रीय सोपान 2022 पौड़ी जनपद के विभिन्न विकास खंडों में आयोजन हो रहा इसी कड़ी में आज विकास खंड कल्जीखाल के ब्लॉक स्तरीय द्विर्तीय सोपान जांच प्रशिक्षण का आगाज प्रारंभ हो गया जिसका शुभारंभ राइका दिऊसी के प्रधानाचार्य दीनदयाल सिंह राइका कांसखेत के प्रधानाचार्य मोO कादिर प्रधानाचार्य राइका पुरियाडांग श्री मनोज कुमार घुनियाल क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी ने संयुक्त रूप में किया इस अवसर स्काउट गाइड सोपान द्वितीय के सयोंजक प्रधानाचार्य राइका पुरियाडांग मनोज कुमार घुनियाल ने ब्लॉक से आए सभी विद्यालयों के स्काउट गाइड के प्रतिभागियों को अपने संबोधन में कहां की स्काउट गाइड का उद्देश्य आपका भौतिक,शारीरिक मानसिक विकास तो होगा ही साथ साथ आपको सामूहिक दल में रहकर विन्रम होकर आपके मन में सामाजिक भाव जागृति होगी और बेहतर समाजिक सोच रहेगी और आप बेहतर समाधान को देश को एक शक्ति का पाठ आप से सकते हो स्थानीय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मसलों को स्काउट गाइड मंच के माध्यम से बेहतर समझ पाओगे स्काउट गाइड के प्रभारी राकेश भारती ने सभी अतिथियों का स्काउट गाइड का पटका पटका पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर विद्यालय के छात्राओं ने बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी स्काउट गाइड कक्षाएं प्रारंभ होने से पहले सभी प्रतिभागियों ने स्काउट गाइड के ध्वज के सामने स्काउट गीत गया प्रथम दिवस पर पीटीए अध्यक्ष समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता जसबीर रावत जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुकरेती, आशुतोष रावत, विद्यालयों के स्काउट गाइड दल के प्रभारियों सहित मौजूद थे। संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा ने किया