पौडी

शिक्षक संघ उत्तराखंड ब्लॉक इकाई नैनीडांडा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

संजीव नेेगी; नैनीडांडा
30 अगस्त 2022 को विकास खंड नैनीडांडा सभागार में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ब्लॉक इकाई नैनीडांडा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ज्येष्ठ उप प्रमुख श्री ललित पटवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ उप प्रमुख श्रीमती रेखा देवी जी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु शिक्षाविद श्री जंगबहादुर सिंह नेगी जी एवं शिक्षकों की ओर से श्रीमती संगीता ध्यानी जी एवम् श्री हितेंद्र देवलाल जी ने अपनी बात रखी। खंड शिक्षा अधिकारी श्री अभिषेक शुक्ला जी ने छात्र – हित में कार्य करते हुए वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया और साथ ही शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
*द्वितीय सत्र मे* ब्लॉक कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। चुनाव अधिकारी श्री नारायण दत्त शर्मा जी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की गई। संरक्षक श्री प्रवीण ध्यानी जी, ब्लॉक अध्यक्ष पद पर श्री शिशिर नेगी जी, उपाध्यक्ष (पुरूष) श्री मोहन नाथ गोस्वामी जी, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती संगीता ध्यानी जी, महामंत्री श्री सुखदेव सिंह रावत जी, संयुक्त मंत्री (पुरुष) श्री मनमोहन सिंह रावत जी, संयुक्त मंत्री (महिला) श्रीमती इंदु पटवाल जी, आय व्यय निरीक्षक श्री मुकेश कुमार नाडियान जी निर्वाचित हुए। पूरी कार्यकारिणी के निर्विरोध चयन प्रक्रिया के लिए सभी शिक्षक- शिक्षिका बहिनें बधाई के पात्र हैं। निश्चित रूप से ब्लॉक संगठन की मजबूती का आधार आपने तय कर दिया है। पूरे तालमेल के साथ शिक्षक हितों के साथ- साथ छात्र हित मे भी कार्य करने हेतु नई कार्यकारिणी समर्पित है। अधिवेशन को विधिवत और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में निवर्तमान कार्यकारिणी के सभी सहयोगी एवम् पूर्व मंत्री श्री हितेंद्र देवलाल जी द्वारा विशेष योगदान रहा।
 शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवम् अधिवेशन में जनपद जिला अध्यक्ष श्री जयदीप रावत जी, जिला महामंत्री श्री मनमोहन सिंह चौहान जी, द्वारीखाल ब्लॉक मंत्री श्री कुलदीप सिंह नेगी जी एवं कल्जीखाल ब्लॉक मंत्री श्री रतन सिंह जी उपस्थित रहे। पूर्व कार्यकारिणी एवं विकास खण्ड के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद। कार्यक्रम के प्रभावी और सराहनीय संचालन के लिए आदरणीय श्री नरेश सौराडी जी बधाई के पात्र हैं। मनोनीत सदस्य के रूप में श्री धर्मेन्द्र नेगी जी (कोषाध्यक्ष) एवम् श्री नरेश सौराडी जी (संगठन मंत्री) को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। पहाडो की आवाज की तरफ से सभी  निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *