पौडी

कल्जीखाल में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2022 चुनौतियों एवं संभावनाएं का आयोजन!

Report- Viram Singh Patwal,Kaljikhal

आज कल्जीखाल का.श.धर्म सिंह रा.इ.कालेज में सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान: चुनौतियों एवं संभावनाएं के अन्तर्गत विज्ञान संगोष्ठी 2022 का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड कल्जीखाल के विभिन्न विधालयों से 28 बच्चों नें प्रतिभाग किया
सभी बच्चों नें बहुत ही सुंदर ढंग से इस विषय पर अपनी अपनी प्रस्तुतिकरण दिया
निकीता , श्वेता, अनुराग, प्रिया, तनु, आंचल, शिवम, शिवानी, गितांजली, निकीता, समीर कुमार, सीमरन पटवाल, सोनम नेगी, विनिल बिष्ट, कार्तिक जुगरान, गरिमा, सोनाक्षी, सर्वेद्र, साबर सिंह, प्रदिप्ती पसबोला, काजल रावत, निधि नेगी, अनिरुद्ध डबराल, दृष्टि पटवाल, सुजल पटवाल, आदित्य बिष्ट, रिषिता रौठाण, अनिष्का बडोला नें अपनी अपनी प्रस्तुति दी
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में श्री मनोज धुनियाल प्रधानाचार्य रा.इ.का.पुरियाडांग, श्री उत्तम सिंह गुसाईं प्रधानाचार्य रा.इ.का.मुण्डनेश्वर, श्रीमती सीमा भंडारी प्रवक्ता रा.इ.का.कांसखेत नें निभाई
जैसे कि सभी बच्चों नें अपनी प्रस्तुति बहुत ही सुंदर ढंग से दी ऐसे में निर्णायक भूमिका में बैठे शिक्षकों को भी परिणाम देने में समय लगा और उनका भी कहना था कि सभी बच्चे प्रतिभावान थे लेकिन उनको भी अंत में तीन बच्चों का ही चयन करना है इसलिए थोड़ा समय भी लगा
इस प्रतियोगिता में सभी विधालयों के शिक्षक भी उपस्थित थे एवं कल्जीखाल रा.इ.का.के सभी अध्यापक भी उपस्थित थे
कार्यक्रम का शुभारंभ का.श.धर्म सिंह.रा.इ.का.के अध्यक्ष श्री बिहारी लाल नें किया और मंच संचालन श्री श्रवण रावत एवं रेनू राठी अध्यापक नें किया
प्रधानाचार्य कल्जीखाल श्री विमल डोभाल, प्रवक्ता श्री सुदामा प्रसाद चौधरी एवं अन्य सभी अध्यापकों नें सहयोग दिया
अन्त में सभी प्रतिभागी बच्चों में तीन बच्चों का चयन जिले के लिए किया गया
प्रथम स्थान पर रही रा.इ.का.बिलखेत की कु.प्रदिप्ती
द्वितीय स्थान पर रहे रा.इ.का.पुरियाडांग के अनुराग
और तृतीय स्थान पर रहे रा.इ.का.दिउसी के समीर
पहाडों की आवाज ( VOM) की ओर से जिले के लिए नियुक्त हुए बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *