श्रीनगर : चोरी की बाइक के साथ पॉलिटेक्निक के दो छात्र गिरफ्तार , देवलगढ़ के पास से रात में चुराई थी बाइकfji
Report- Narendra Prashad Barmola
श्रीनगर पुलिस ने पॉलिटेक्निक के दो छात्रों के गिरफ्तार किया है. ये दोनों छात्र श्रीनगर शहर में बाइकों पर हाथ साफ करते थे. दोनों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों जखोली में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं. वे अपने दोस्त को मिलने श्रीनगर आए थे. वापसी में रात को उन्होंने देवलगढ़ के पास अपाचे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ा. जिसके बाद वे उसे लेकर अपने कमरे तिलवाड़ा से आगे जखोली ले गये. कुछ दिनों बाद उस मोटरसाइकिल को मोडिफाई कर उसकी नंबर प्लेट नदी में फेंक दी.
रविवार को वे दोस्त से मिलने श्रीनगर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि दोनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं. दोनों ही जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.