उद्यमी अपने उद्यम के विकास के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए भी रूचि दिखाएं- स्पीकर
Report- Nitein Kenthola
कोटद्वार 18 मई| उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने मंगलवार को सिगडी के अन्तर्गत सिडकुल में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने की बात उद्योगपतियों से कही साथ ही श्रमिक कानून का उल्लंघन न करने के सख्त निर्देश दिए|वहीं सिडकुल के अधिकारियों को भी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए|
विधानसभा अध्यक्ष ने सिडकुल पहुंचकर विस्तार से उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए| इस दौरान उद्योगपतियों द्वारा सिडकुल में बिजली, पानी, सड़कों की व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्ताव रखा| विधानसभा अध्यक्ष ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया|
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उद्योगपतियों से साफ साफ शब्दों में कहा कि श्रमिक कानून का किसी भी प्रकार से उल्लंघन न किया जाए एवं श्रमिकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध की जाए| उन्होंने कहा की कंपलसरी नोटिफिकेशन इन वेकेंसी एक्ट-1959 का पालन करें|
विधानसभा अध्यक्ष ने सिडकुल के अंतर्गत सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को उनकी स्किल्स के अनुसार रोजगार देने की बात कही| उद्यमी अपने उद्यम के विकास के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए भी रूचि दिखाएं| ऋतु खंडूडी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को औद्योगिक इकाइयों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण दिए जाने का काम करेंगी|
इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने उद्योगपतियों से औद्योगिक इकाइयों में बन रहे उत्पादों जिसमें इलोक्ट्रॉनिक सामाग्री, मेडिसिन दवाई तथा आयुर्विदिक प्रोडेक्टों एवं अन्य की जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने सिडकुल के अधिकारियों से सिडकुल में मौजूदा औद्योगिक इकाइयों के बारे में जानकारी ली साथ ही बंद हुई इकाइयों के कारणों के बारे में भी पूछा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अपने इस कार्यकाल के दौरान वह अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयों को सिडकुल में स्थापित करने का काम करेगी|
इस दौरान डी वाई पॉलीपैक, लॉजिक फ्लेम इंडिया, हीना फूड, श्री श्री आयुर्वेद, पैरामाउंट, विनायक पैकेजिग, पतंजलि सहित कई अन्य औद्योगिक इकाइयों के उद्योगपति एवं प्रतिनिधि मौजूद थे|
इस अवसर पर सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय चौहान, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सचिव सचिन अरोड़ा, सह सचिव कपिल यादव, सुदेश शर्मा, के पी सिंह, राजेश सडाना, कृष्णकांत पांडे, शाहबाज आलम, प्रशांत जी, ए के जैन सहित कई उद्योगपति मौजूद थे|