सिखो के पांचवे धाम हेमकुंड के कपाट खुले पहले दिन पांच हजार श्रृद्वालुओ के किए दर्शन
Report- Kamlesh Purohit
उत्तराड के पांचवें धाम सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान हेमकुंड साहिब और लोकपाल के कपाट रविवार को विधिवत रूप से अरदास के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माथा टेका गुरुद्वारा गोविंदधाट आगे पैदल यात्रा मार्ग से चलकर पहला जत्था रविवार प्रातः अपने मुख्य गंतवय स्थान घांघरिया से हमेकुंंडपहूंचाा पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथि सरदार मिलाप सिंह मीत ग्रंथि सरदार कुलवंत सिंह जी गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सरदार गुरनाम सिंह जी की ओर से प्राप्त 9:30 बजे गुरू ग्रथ साहिब सुखासन स्तर से पावन दरबार साहिब में लाया गया तथा पावन प्रकाश करते हुए अध्यक्ष की सिखों के प्रसिद्ध गुरुद्वारा जनपद चमोली की फूलों की घाटी की में विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी भी खुली और चमोली में यातायात और तेजी से यात्रा में और तेजी आई और व्यवसाय खुशी की लहर कमलेश पुरोहित द्वारा लगातार छात्राओं की जानकारी बताई जा रही है दूसरी और कमलेश्वरी द्वारा अन्य कार्यों को भी बढ़ावा दिया जा सकता फिर नियम के बारे में वह यात्रा में हो रही असुविधा को भी ध्यान में रखकर के जानकारी दी जा रही है जिसमें ऑल वेदर रोड के कार्य को भी देख कर के सुगम यात्रा का सहयोग बनाया जा रहा
वही जनपद चमोली में जगह-जगह सिखों के पंडाल लगे हुए हैं जिसमें आ रहे यात्री और सरदारों को पानी और जल दिया जाता है और सिक्खों के हेमकुंड साहिब घाम में चमोली पुलिस की यातायात की व्यवस्था लगातार अच्छी है पूरी व्यवस्था के साथ इस यात्रा को सुगम बनाया जा रहा है वही चमोली जनपद के एसपी और जिलाधिकारी जी द्वारा लगातार यात्रा का निरीक्षण किया जा रहा है कोई कमी ना रहे यात्रा में इसलिए उन्हें कड़ी निर्देश दिए हैं यातायात में कोई बाधा ना हो इसलिए रोड पर काम में भी तेजी आ गई हैं और मौसम विभाग में लगातार संपर्क में बना है वहीं दूसरी और हॉस्पिटल की सारी व्यवस्था है
एसपी चमोली ने लगातार इस यात्रा को देखते हुए यात्रा व्यवस्था में सुचारू रूप से और कड़ी निर्देश के साथ पालन करने का नियम दिया हुआ है वहीं खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा होटलों में यात्रा के दौरान हो रही जानकारी में भी जुटाई जा रही है गुणवत्ता देखी जा रही
बोले सानिहाल ससरियाकाल