यह नदी नही है राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर से पौडी के बीच अदालीखाल मार्किट का नजारा है
अदालीखाल की यह फोटेा बीच रोड की है यह नेशनल हाईवे सडक है न की कोई जीप रोड नही है जी हां नेशनल हाईवे रामनगर से पौडी यह रोड है काफी ट्रैफिक होता है इस रोड पर पर देखे यह कोई नदी नही या नदी मे कोई सडक नही बनी न ही यह किसी विदेश का मॉर्डन ऐरिया है यह नेशनल रोड है जो रामनगर से पौडी जादी है बीच मे अदालीखाल का है पिछले कई सालो से मे इसे देख रहा हूं गड्डा है पर बारिश मे देख सकते हे पुरा नदी का रूप लेकर क्या हाल है ऐसा नही है यहां से जनप्रतिनिदी नही जाते जाते है प्रशासनिक अधिकारियों का भी लगातार आना जाना होता है सामने दुकान है पानी अंदर जाता है यह किसी हादसे को भी निमंत्रण दे रहा है प्रशासन सोया है क्यो राष्ट्रीय राजमार्ग की यह हालत है बाकी रोडो की हालत का तो ब्रदीविशाल की मालिक है राजनेताओ और प्रशासन से अनुरोध इसका संज्ञान लिया जाए हादसे को न देखे
राजेन्द्र प्रसाद बडथवाल says:
जन सरोकार के मुद्दे उठाकर ही सरकार व विभाग जागता है।उत्तराखंड की गैरसैण पूर्ण राजधानी बनने से ही भ्रष्टाचार पर लगाम लग पाऐगी।पी डबलू डी पर राजय सतर्कता विभाग की नजर रखनी जरूरी है।ताकि सही काम हो सके।नही तो ठेकेदारों की मनमानी चलती रहेगी।